Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लेनिन, पेरियार फिर अंबेडकर, मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं से हड़कंप

लेनिन, पेरियार फिर अंबेडकर, मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं से हड़कंप

त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार और पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्तियों को पहुंचाया नुकसान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मेरठ में तोड़ी गई भीमराव अंबेडकर की मूर्ति
i
मेरठ में तोड़ी गई भीमराव अंबेडकर की मूर्ति
(फोटोः Twitter)

advertisement

त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद अब यूपी में अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की खबर आ रही है. महान विचारकों की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का दौर रुक नहीं रहा है. जानकारी के मुताबिक, मेरठ के मवाना खुर्द इलाके में शरारती तत्वों ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लिया है.

एहतिहात के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है. पुलिस ने मूर्ति तोड़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं की निंदा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की है. गृह मंत्रालय ने भी तोड़फोड़ की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने राज्य सरकारों को इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारों से कहा गया है कि ऐसी घटनाओं में लिप्त सभी लोगों के साथ सख्ती से पेश आया जाए और कानून के उपयुक्त प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

त्रिपुरा में तोड़ी गई लेनिन की मूर्ति

बीते शनिवार को त्रिपुरा चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद राज्य में विरोधी राजनीतिक दलों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं और झड़पें हुई थी. सोमवार को दक्षिण त्रिपुरा के बेलोनिया में लेनिन की प्रतिमा को बुल्डोजर से गिरा दिया गया था.

बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है और इसके साथ ही लेफ्ट सरकार 25 साल बाद यहां की सत्ता से बाहर हुई है.

तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति को बनाया निशाना

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार रात समाज सुधारक और द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई वी रामासामी‘‘ पेरियार'' की मूर्ति कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय और डीजीपी एके शुक्ला से मंगलवार बात की थी और उनसे नई सरकार के कामकाज संभालने तक राज्य में शांति सुनिश्चित करने और हिंसा पर नजर रखने को कहा था.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2018,02:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT