Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019DM ने पहले मृतक के भाई से की बदसलूकी, फिर किया ‘डैमेज कंट्रोल’

DM ने पहले मृतक के भाई से की बदसलूकी, फिर किया ‘डैमेज कंट्रोल’

मृतक का भाई डीएम से इंसाफ की गुहार लगा रहा था.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
अमेठी जिले के जिलाधिकारी प्रशांत सिंह का एक मृतक के परिजन से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
i
अमेठी जिले के जिलाधिकारी प्रशांत सिंह का एक मृतक के परिजन से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
(फोटो : स्क्रीनशॉट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जिलाधिकारी प्रशांत सिंह का एक मृतक के परिजन से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मृतक का भाई डीएम से इंसाफ की गुहार लगा रहा था. लोग डीएम की इस संवेदनहीनता पर बेहद नाराजगी जता रहे हैं. अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को भी ट्विटर पर डीएम को लोगों से अच्छे बर्ताव की नसीहत देनी पड़ी. मामला तूल पकड़ता देख डीएम ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की.

वायरल वीडियो में जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे हैं.

बता दें कि सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. बुधवार को मृतक के परिजन डीएम से इंसाफ की गुहार लगा रहे थे.   

वीडियो में दिख रहा है कि मृतक सोनू के बड़े भाई डीएम को बता रहे हैं कि जहां घटना घटित हुई थी वहां पर थोड़ी दूर पर ही डायल 100 पुलिस खड़ी थी. अगर चाहती तो वह अपराधियों को पकड़ सकती थी. गोली चल रही थी. चार पांच राउंड गोली चली . इसके बावजूद उन लोगों ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया.
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘आपने उन लोगों का नाम दे दिया है ना, पकड़ में आ जाएंगे. आप यह बताइए कि इस समय हम खड़े हैं. इस जिले का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यहां पर खड़ा हुआ है. इतने सारे लोग खड़े हुए हैं. क्या आपको पता है कि उस आदमी के पास कट्टा है. पता है कि नहीं, पता है, उसके पास है कि नहीं ?’’

वीडियो में साफ दिख रहा है कि इसके बाद जिलाधिकारी मृतक के बड़े भाई सुनील का पहले हाथ पकड़े और बाद में शर्ट पकड़ते हुए घसीट कर आगे ले गए और पूछते रहे ‘पता है कि नहीं पता है’?   
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डीएम की बदसलूकी पर मौजूद लोग भड़के

डीएम के इस बर्ताव पर वहां खड़े लोगों ने विरोध जताया कि 'आराम से बात करिए. ऐसे बात किया जाता है?' तब जिलाधिकारी ने अपना बचाव करते हुए कहा 'पीछे रहो, पीछे रहो ,आगे मत आओ.' जब भीड़ में दूसरे लोग भी बोलने लगे तब उन्होंने कहा कि 'आप से बात नहीं हो रही है. जब इन से हम बात कर लें, तब आपसे बात करेंगे.'

घटना का वीडियो वायरल होने पर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने मामले पर हस्तक्षेप करते हुए एक ट्वीट किया, और डीएम को टैग कर उन्हें नसीहत देते हुए लिखा, "विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए. जनता के हम सेवक हैं, शासक नहीं"

DM ने अपनी सफाई में ट्वीट किया परिजन का वीडियो

मामले ने जब तूल पकड़ा और कई न्यूज चैनलों में इस वायरल वीडियो को दिखाया गया तो डीएम प्रशांत सिंह ने मृतक के भाई सुनील सिंह के बयान वाला एक वीडियो ट्वीट कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सारे वीडियो पूरी तस्वीर नहीं दिखाते. सच बोलने के लिए शुक्रिया सुनील सिंह. अमेठी प्रशासन अमेठी के लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है"

इस वीडियो में सुनील सिंह मीडिया से कहते हुए नजर आ रहे हैं, "इस वीडियो को एडिट करके दिखाया गया है. जिलाधिकारी ने मेरी सभी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया." वीडियो में सुनील ये भी कह रहे हैं कि कई वर्षों से जिलाधिकारी से उनके व्यक्तिगत संबंध भी रहे हैं.

(इनपुट: पीटीआई)

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया, शिवसेना से क्यों अलग हुई BJP

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Nov 2019,11:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT