ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉपर थी खुदकुशी करने वाली IIT छात्रा, रोज मेस में बैठकर रोती थी

“नोट में एक प्रोफेसर का नाम है और कहा गया है कि वह ‘मेरी मौत का कारण है.”

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल के कोल्लम से आने वाली फातिमा लतीफ शनिवार सुबह आईआईटी-मद्रास में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पायी गईं. फातिमा डेवेलपमेन्ट स्टडीज की फर्स्ट ईयर की छात्रा थीं. उनके शिक्षकों के अनुसार, फातिमा एक ब्रिलिएंट स्टूडेंट और क्लास टॉपर थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है, और कहा है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जबकि उसके पिता अब्दुल लतीफ ने सेलफोन में कथित रूप से लिखे एक नोट का जिक्र किया है, जिसमें एक प्रोफेसर के नाम का जिक्र है. लतीफ ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "नोट में एक प्रोफेसर का नाम है और कहा गया है कि वह 'मेरी मौत का कारण है."

फातिमा की मौत एक रहस्य बन गयी है ?

आईआईटी-मद्रास में ह्यूमनिटीज डिपार्टमेंट के प्रमुख उमाकांत दास ने कहा कि स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों समेत पूरा डिपार्टमेंट इस संशय में है कि आखिर उनकी मौत कैसे और क्यों हुई.

फातिमा ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा या नहीं किया, जिससे उसके खुदकुशी करने की प्रवर्ति या उसके मनोवैज्ञानिक स्थिति का पता लगाया जा सके. लतीफ ने कहा, “फातिमा की मौत एक रहस्य जैसी है, उसने हमें इस प्रोफेसर के बारे में पहले भी बताया था, कि वह कुछ छात्रों को रुला देते हैं.

  • पिछले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर फातिमा ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया था.
  • अगस्त में आईआईटी-एम में शामिल हुई थी
  • अपने क्लास की टॉपर थी फातिमा

प्रोफेसर दास ने बताया, ‘हमारे पास यह भी जानकारी है कि वह हर रात लगभग 9 बजे मेस हॉल में नियमित रूप से बैठकर रोती थी. इसलिए ये हमारी मांग है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करे.

“हमें उसकी आत्महत्या के कारण के बारे में कुछ पता नहीं है. प्रोफेसर से जुड़ी यह घटना पिछले सप्ताह सामने आयी, जब फातिमा को इंटरनल मार्क्स कम दिए गए. फातिमा ने अन्य विषयों में सर्वोच्च स्कोर किया था और केवल अपने (प्रोफेसर के) पेपर में दूसरे स्थान पर रही. मुझे बताया गया है कि वह तीन और अंकों की उम्मीद कर रही थी. लेकिन इंटरनल पेपर में दो या तीन अंक कम (20 में से) स्कोर करना… अगर आत्महत्या का कारण है?…यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.”
उमाकांत दाश

उन्होंने बताया कि फातिमा ने पिछले आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया था.

यह भी पढ़े:दिल्‍ली: छत से गिरकर संदिग्ध हालात में IIT छात्रा की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×