Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amethi: चोरी के आरोप में नाबालिग दलित बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई

Amethi: चोरी के आरोप में नाबालिग दलित बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई

Amethi Minor Assaulted: अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के असैदापुर ग्रामसभा के गांव पांडेय का पुरवा का मामला.

Ahmed Khabeer
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Amethi: चोरी के आरोप में नाबालिग दलित बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई</p></div>
i

Amethi: चोरी के आरोप में नाबालिग दलित बच्चों की खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई

(फोटो: The Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी में तीन नाबालिग दलित बच्चों को खंबे से बांध कर बेरहमी से पीटने का आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बच्चों के परजनों को जब इसकी खबर हुई तो वे बच्चों को वहां से छुड़ाकर कर थाने ले गये और पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर गौरीगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

यह मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के असैदापुर ग्रामसभा के गांव पांडेय का पुरवा का है . इन बच्चों पर टिकरिया स्थित एक ACC सीमेंट फैक्ट्री से स्क्रैप चोरी करने का आरोप है. इसी सीमेंट फैक्ट्री के ठेकेदार द्वारा चोरी के आरोप में इन नाबालिग बच्चों की खंभे में बांध कर पिटाई कर दी गई. ये तीनों बच्चे अपास में रिश्तेदार हैं, जिनकी उम्र 13 से 15 साल बताई जा रही है.

बच्चों के परिजनों ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि

"शुक्रवार 26 तारीख को हमारे बच्चे चोरी का सामान लेकर बेचने जा रहे थे. रास्ते में फैक्ट्री के ठेकेदार द्वारा इन्हें बिजली के खंभे में बांधकर मारा पीटा गया. हम लोगों जब इसकी खबर मिली तो हम इन्हें थाने लेकर गए और पुलिस में शिकायत की."

परिजनों ने क्या कहा?

एक परिजन ने क्विंट हिंदी को बताया की बच्चों ने चोरी की बात स्वीकार की है. हम मजदूर आदमी हैं, सारा दिन घर से बाहर रहते हैं. बच्चे किसी के बहकावे में आ गए होंगे और इनसे गलती हो गई.

वीडियो में मौके पर भारी भीड़ मौजूद दिख रही है. ये भीड़ बच्चों के साथ हो रहे इस क्रूरता पर हसंती हुई नजर आ रही है, जबकि बिजली के खंबे में करंट उतरने से उनकी जान भी जा सकती थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गौरीगंज एसएचओ अखंड देव मिश्र ने क्विंट हिंदी से कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करके उनका चलान कर दिया गया है. 

यूपी में ऐसी कई घटनाएं आईं सामने

पिछले कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश में दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं. हाल ही में आगरा में एक दूल्हा के घोड़ी पर पर चढ़ने की वजह से बारात में मारपीट की गई.

पीलीभीत में एक नाबालिग दलित बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों से समझौते का दबाव बनाने के कारण बच्ची के पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT