advertisement
शिमला में भारी जल संकट के मद्देनजर 4 से 8 जून तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है. हालांकि स्कूल मानसून ब्रेक के दौरान खुले रहेंगे, जो 4 जुलाई से शुरू होने हैं. वैसे इस बीच शनिवार को पिछले 15 दिनों से चली आ रही पानी की भारी किल्लत से थो़ड़ी राहत मिली. जिले में पानी की सप्लाई 22.5 एमएलडी से बढ़ा कर 28 एमएलडी की गई लेकिन अब भी अपर्याप्त पानी की सप्लाई को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
पानी की सप्लाई में भारी कमी को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई और पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर महिंदर सिंह ने शिमला म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. सिंह ने कहा कि सरकार पानी की सप्लाई को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं करेगी. जिम्मेदारी न निभाने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर के लोग मेयर, डिप्टी मेयर और म्यूनिसिपल कमिश्नर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
शिमला म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने शहर को तीन जोन में बांट कर पानी सप्लाई का रोस्टर तैयार किया है लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है.हालांकि इस बीच पानी की सप्लाई 22.5 एमएलडी से बढ़ कर 28 एमएलडी हो गई है. शिमला म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने उन 43 होटलों के पानी की सप्लाई काट दी है, जिन्होंने इसका बिल नहीं चुकाया था. हाई कोर्ट के आदेश पर ऐसा किया गया है. कोर्ट ने आदेश दिया है वाटर सप्लाई खोलने वाले 'की मैन' पर नजर रखी जाए. वाटर सप्लाई की चाबी खोलने की वीडियोग्राफी हो.
वीडियो देखें - शिमला में पानी की किल्लत, स्थानीय लोग बोले- यहां घूमने न आएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)