advertisement
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में अपनी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है. वहीं वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इन आरोपों से इंकार किया है और कहा है कि बैठक के दौरान मित्रा की कनेक्टिविटी भी खराब थी.
मित्रा के आरोपों का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई और इस तरह के दावे करना मित्रा को शोभा नहीं देता.
अनुराग ठाकुर ने कहा- "जीएसटी परिषद की बैठक में वित्तमंत्री ने कभी असहमति को दबाया नहीं है. जबकि ऐसे आरोप लगाना परिषद के एक वरिष्ठ सदस्य को शोभा नहीं देता. जीएसटी परिषद सभी राज्यों की आपस में स्वस्थ्य बहस की एक सामूहिक भावना का प्रतिनिधित्व करती है. अब तक परिषद ऐसा करती आई है और आगे भी ऐसा करती रहेगी."
अनुराग ठाकुर ने आगे सफाई में कहा कि उत्तरप्रदेश के वित्तमंत्री जब बोल रहे थे, तो किसी ने भी मित्रा को बोलते नहीं सुना और ना ही उन्होंने अपने विचार रखने की मांग की. दूसरे सदस्य इस बात की पुष्टि कर सकते हैं.
पढ़ें ये भी: मोदी, योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा क्यों? 4 वजहों में हैं कई जवाब
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)