Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मोदी चाहिए या राहुल": बिहार में बोले शाह, विरोधी दलों का मिलन घोटालों का जमघट

"मोदी चाहिए या राहुल": बिहार में बोले शाह, विरोधी दलों का मिलन घोटालों का जमघट

Amit Shah ने कहा कि कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च ही कर रही है. पर वो लॉन्च हो ही नहीं रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"मोदी चाहिए या राहुल": बिहार में बोले शाह, विरोधी दलों का मिलन घोटालों का जमघट</p></div>
i

"मोदी चाहिए या राहुल": बिहार में बोले शाह, विरोधी दलों का मिलन घोटालों का जमघट

(फोटो: @BJP4Bihar)

advertisement

बिहार (Bihar) के लखीसराय में 29 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी एकता और बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल का भी जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए कहा कि "नीतीश कुमार ने 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा कर लीं. सही अर्थों में 20 लाख करोड़ का घपला, घोटाला, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का जमघट किया. इसके साथ ही उन्होंने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लिया. यहां पढ़े अमित शाह की 10 बड़ी बातें.

राहुल गांधी पर शाह का तंज

कांग्रेस पर जोरदार सियासी हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि आमतौर पर नेता को एक बार लॉन्च किया जाता है. लेकिन, कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी को लॉन्च ही कर रही है. पर वो लॉन्च हो ही नहीं रहे हैं.

अमित शाह ने यह भी कहा कि बीजेपी में तो नेता को जनता ही लॉन्च कर देती है. जो लोग सत्ता के लिए लालू और कांग्रेस के साथ जा रहे हैं, उन्हीं के कारण गुंडाराज, बालू एवं शराब माफिया का राज बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 में जनता को तय करना है कि 20 साल से फेल लॉन्चिंग वाले राहुल गांधी चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए.

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए जहां केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया, वहीं कांग्रेस, RJD और जदयू सहित अन्य विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की हुई बैठक की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर इस बैठक के जरिए राहुल गांधी को लॉन्च करने का विफल प्रयास किया.

पटना में विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना

पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि "नीतीश कुमार ने 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा कर लीं. सही अर्थों में 20 लाख करोड़ का घपला, घोटाला, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का जमघट किया. कांग्रेस, लालू प्रसाद और अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से पूछा कि जो सत्ता के लिए सारे सिद्धांतों से समझौता करे, उस पर विश्वास कर सकते हैं."

शाह ने नीतीश कुमार को आडे़ हाथों लिया

शाह ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पैदाइश ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लालू और कांग्रेस के विरोध से हुई और, आज वे किस मुंह से लालू प्रसाद और कांग्रेस के साथ यहां के लोगों के सामने आएंगें. शाह ने दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि कुछ काम ही नहीं हुआ. नीतीश कुमार कुछ तो शर्म करो, जिसने आपको गद्दी दी, उसी पर आप सवाल उठा रहे हो. नीतीश कुमार को ’पलटू बाबू’ बताते हुए कहा कि जिनके कारण बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उनका तो ख्याल रखते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में केंद्र द्वारा कराए गए कामों को शाह ने गिनाया

गृहमंत्री ने बिहार में बीजेपी सरकार में कराए गए काम को भी गिनवाएं. उन्होंने कहा कि मुंगेर में गंगा पुल, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, फोर लेन आदि देने का काम किया. पटना में मेट्रो का काम किया. सुपौल अररिया में रेलवे का काम किया. अमित शाह ने कहा कि बिहार का विकास केंद्र के पैसे से हो रहा है. कोसी नदी पर जल विद्युत परियोजना केंद्र ने दी है. नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूं, आपने अपनी तरफ से क्या किया है?

मोदी सरकार के 9 साल को बताया "उत्कर्ष के 9 साल"

बिहार को बदलाव की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ने 2019 में एनडीए को 39 सीटें दीं. अब, 2024 में सभी सीटें बिहार की जनता देने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल, भारत के गौरव के 9 साल हैं. भारत के उत्कर्ष के 9 साल हैं. भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं. मैं बिहार और देश की जनता को मोदी सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं. उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश और बिहार में काफी काम हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बोले शाह

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर, उसे देश का मुकुट बना दिया, जो लोग पहले कहते थे कि धारा-370 हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएंगी. अमित शाह ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी, धारा-370 हटने के बाद कश्मीर में एक कंकड़ तक नहीं चला.

मनमोहन और सोनिया गांधी पर साधा निशाना

अमित शाह ने सोनिया और मनमोहन सिंह पर भी निशाना साथा. उन्होंने कहा कि मनमोहन और सोनिया की सरकार ने आतंकवादियों को संरक्षित करने का काम किया, लेकिन पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया. पीएम मोदी ने धारा 370 को उठाकर फेंक दिया. इसके लिए संसद में ढेर सारे नाटक किए गए. खून की नदियां बहाने की बात कहते थे लेकिन आज शांति ही शांति है.

केंद्र सरकार की गिनवाईं योजनाएं

शाह ने इस दौरान केंद्र की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा के नौ साल हो गए हैं. अब छह हजार रुपये किसानों को लाभ दिया जा रहा है. बिहार के 86 लाख किसानों ने इसका लाभ लिया है. 33 करोड़ जनता के घर में नल का जल पहुंचाया गया है. मोदी सरकार करोड़ों लोगों को पांच लाख तक इलाज का खर्च दे रही है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ 30 लाख लोगों के घरों में शौचालय दिया. 37 लाख लोगों को आवास दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT