advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाहें फैलाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों लोगो को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. अमित शाह के ट्वीट से ठीक पहले पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले लोगों पर ये बड़ी कार्रवाई की है. अमित शाह ने ट्वीट किया है कि उनकी सेहत को लेकर अफवाहें फैलाई गईं, लेकिन वो बिल्कुल स्वस्थ हैं.
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अमित शाह की तबीयत को लेकर पोस्ट किया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इन्हें खोज निकाला और हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया.इनमें से दो लोगों को गुजरात के अहमदाबाद से और अन्य दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया.
इसके बाद अमित शाह ने ट्विटर पर अपनी सेहत को लेकर एक मैसेज पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाईं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है. देश इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और देश के गृहमंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया. जब ये मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा कि यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहें, इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं दी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)