advertisement
बीजेपी ने अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में 21 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई पहुंचे. शाह के दौरे के दौरान AIADMK ने ऐलान किया कि उसका और बीजेपी का गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए जारी रहेगा. AIADMK के चीफ कोऑर्डिनेटर और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, "हम बीजेपी के साथ अपने गठबंधन को जारी रखेंगे."
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और पार्टी के जॉइंट कोऑर्डिनेटर ई पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी को समर्थन देगा. पलानीस्वामी ने कहा, "लोकसभा चुनाव का गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए भी जारी रहेगा. हमने 10 साल का अच्छा शासन दिया है. हमारा गठबंधन 2021 का चुनाव जीतेगा."
अमित शाह ने कोरोना वायरस महामारी की हैंडलिंग के लिए तमिलनाडु सरकार की तारीफ की. शाह ने कहा कि केंद्र की रैंकिंग के मुताबिक तमिलनाडु सबसे सुशासित राज्य है.
शाह ने DMK से पूछा कि केंद्र में UPA के 10 साल के शासन के दौरान 'उन्होंने तमिलनाडु के लिए क्या किया?' गृह मंत्री ने कहा, "जो पारिवारिक राजनीति करते हैं, जनता उन्हें सबक सिखा रही है. जनता यहां भी ऐसा करेगी. 2G स्कैम से जुड़े लोगों को राजनीति पर कहने का कोई हक नहीं है."
AIADMK ने 2011 विधानसभा चुनाव में जयललिता के नेतृत्व में DMK को हराया था. पार्टी ने 2016 विधानसभा चुनाव में फिर जीत हासिल की थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में AIADMK को करारी हार मिली थी.
लोकसभा चुनाव में DMK और कांग्रेस गठबंधन ने तमिलनाडु की 39 में से 38 सीटें जीती थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)