advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य में पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेटर लिखकर शाह ने कहा है कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति न देना राज्य के प्रवासी कामगारों के साथ अन्याय है.
शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी कामगार भी घर पहुंचने के लिए बेचैन हैं और केंद्र सरकार ट्रेन सेवाओं की सुविधा भी दे रही है. शाह ने लिखा, “लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से उम्मीद के मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है. यह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है. यह उनके लिए और दिक्कतें खड़ी करेगा.”
बता दें कि कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी कई बार राज्य सरकार को निशाने पर ले चुके हैं. हाल ही में धनखड़ ने राज्य सरकार पर COVID-19 मामलों से जुड़े वास्तविक आंकड़े छिपाने के आरोप लगाए थे. वहीं, ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वो अपने पद के मुताबिक काम करने के बजाए, केंद्र सरकार के मैसेंजर के तौर पर काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)