advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में धनखड़ ने ममता पर संवैधानिक प्रावधान तोड़ने का आरोप लगाया है. राज्यपाल का ये भी आरोप है कि राज्य सरकार कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुपा रही है. धनखड़ का कहना है कि कोरोना संकट के हालात में ममता बनर्जी राज्य में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती हैं.
पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी और धनकड़ के बीच लगातार चिट्ठियों के जरिए खींचतान जारी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आरोप लगाया कि अपने कार्यकाल में उन्हें काफी कुछ बर्दाश्त करना पड़ा है. धनकड़ ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान उन्होंने केंद्र से बात करने के लिए ममता बनर्जी से सलाह मांगी थी, जिसका बनर्जी ने ठीक से जवाब नहीं दिया था. धनकड़ ने कहा, “मैं ममता बनर्जी से सुलह की कोशिशें करके थक चुका हूं.”
ममता बनर्जी ने राज्यपाल पर आरोप लगाया था कि वो अपने पद के मुताबिक काम करने की बजाय, केंद्र सरकार के मैसेंजर के तौर पर काम कर रहे हैं. बनर्जी ने केंद्र सरकार के इंटर-मिनिस्ट्रियल कमेटी को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. इसपर बनर्जी पर वापस आरोप लगाते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य में मौत के आंकड़ों को छिपाने के लिए ऑडिट कमेटी बनाई है.
धनकड़ ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि इस संकट का घड़ी में वो राजनीति कर रही हैं. धनकड़ ने कहा, “वो राज्य में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती हैं. मरकज निजामुद्दीन ने देश को हिला दिया. पूरे देश में सभी सरकारों ने पहचान कर क्वॉरन्टीन किया, जिससे हालात काबू हुए. पश्चिम बंगाल में जब सीएम से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सवाल न पूछें. इसमें सांप्रदायिक क्या है?”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)