advertisement
पंजाब का अलगाववादी नेता और 'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. पंजाब पुलिस इसकी गिरफ्तारी के ऑपरेशन में जुट गयी है. पंजाब में इन दिनों ऑपरेशन अमृतपाल चल रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऑपरेशन को जो IPS अधिकारी लीड कर रहे हैं वो कौन हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कि कौन है वो तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी और उनका हिमाचल से क्या ताल्लुक है.
ऑपरेशन अमृतपाल को हिमाचल निवासी IPS स्वप्न शर्मा लीड कर रहे हैं. स्वप्न शर्मा को दो महीने पहले जालंधर रेंज, पंजाब पुलिस का DIG बनाया गया है और अब उन्हें ऑपरेशन अमृतपाल का जिम्मा सौंपा गया है. ऑपरेशन का एक-एक कदम स्वप्न शर्मा की ही निगरानी में उठाया जा रहा है. अलगाववादी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने अभियान चला रखा है जिसकी कमान स्वप्न शर्मा के ही हाथों में है.
फौज से बतौर कर्नल रिटायर्ड महेश शर्मा और बीना शर्मा के घर 10 अक्टूबर 1980 को जन्में स्वप्न शर्मा ज्वालामुखी के गांव ढोग के रहने वाले हैं. स्वप्न शर्मा ने IPS ट्रेनिंग के बाद पंजाब काडर चुना और मौजूद वक्त में वो पंजाब में DIG हैं और ऑपरेशन अमृतपाल को लीड कर रहे हैं.
बता दें कि DIG स्वप्न शर्मा 2009 बैच के IPS अधिकारी हैं. इससे पहले उनका चयन HAS यानी हिमाचल प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था और वो चौपाल के BDO रहे थे. 2009 में UPSC क्रैक करने के बाद वो IPS बने थ. अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होनें शराब तस्करों व गैंगस्टर के खिलाफ भी अभियान चलाए. उन्हें पंजाब पुलिस के DGP ने डिस्क अवार्ड से भी सम्मानित किया.
स्वप्न शर्मा को चार बार इनकी कार्यशैली के लिए DGP डिस्क अवार्ड मिला है
24 जनवरी 2023 को पंजाब सरकार में स्वप्न को DIG के पद पर प्रमोट किया
स्वप्न दो बार AIG काउंटर इंटेलिजेंस में भी तैनात रहे
IPS स्वप्न शर्मा इससे पहले राजपुरा, लुधियाना समेत पंजाब के दूसरे शहरों में तैनात रहे हैं. स्वप्न दस महीने पंजाब के मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में भी तैनात रहें. इसके अलावा फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण में SSP रहते हुए, वे शराब तस्करों और गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाए और अपनी सख्त कार्यशैली को लेकर चर्चा में थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)