Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमृतपाल सिंह ने जारी किया वीडियो, सरेंडर करने को तैयार, सरकार पर भी साधा निशाना

अमृतपाल सिंह ने जारी किया वीडियो, सरेंडर करने को तैयार, सरकार पर भी साधा निशाना

''सरकार ने सिख नौजवानों को कैद करके पहले से ही बेअंत सिंह सरकार की दमनकारी नीतियों का पालन किया है.''

आदित्य मेनन
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमृतपाल सिंह (बीच में)</p></div>
i

अमृतपाल सिंह (बीच में)

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह का एक वीडियो बुधवार, 29 मार्च को सार्वजनिक किया गया. 18 मार्च को पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बाद उसका ये पहला बयान है.

अकाल चैनल पर जारी वीडियो में अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह 18 मार्च को पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा और वह सुरक्षित है. अमृतपाल सिंह ने सरेंडर करने की इच्छा भी जताई है.

''मैं सरेंडर करने के लिए तैयार हूं. मैं सरेंडर करने से नहीं डरता, लेकिन सवाल सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का नहीं है. यह उन सभी सिख युवाओं के बारे में है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है''
अमृतपाल सिंह

उसने आगे कहा कि ''सरकार ने सिख नौजवानों को कैद करके पहले से ही बेअंत सिंह सरकार की दमनकारी नीतियों का पालन किया है.'' उसने अकाल तख्त के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा या पूरे सिख समुदाय की सभा बुलाने का भी आग्रह किया है.

वीडियो साफ तौर पर 18 मार्च के बाद का है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे कब शूट किया गया है.

18 मार्च को क्या हुआ - कार्रवाई का दिन

"वाहेगुरुजी का खालसा वाहेगुरुजी की फतेह,

आज मैं 18 मार्च के बाद पहली बार सिख संगत से बात कर रहा हूं. मैं सबसे पहले बात करना चाहता हूं कि 18 मार्च को क्या हुआ था? अगर सरकार मुझे गिरफ्तार ही करना चाहती तो ऐसा कह सकती थी और मैं सरेंडर कर देता. लेकिन, उन्होंने लाखों पुलिस कर्मियों को तैनात कर मुझे फंसाने की कोशिश की. लेकिन, सतगुरु सच्चे पादशाह ने मुझे भागने में मदद की.

मेरा प्रारंभिक विचार यह था कि वे हमें खालसा वाहीर शुरू करने से रोकने के लिए मुझे मालवा में प्रवेश करने से रोकना चाहते हैं. इसलिए मैं किसी तरह मालवा पहुंचना चाहता था. फिर मेरा इंटरनेट बंद हो गया और मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है?
अमृतपाल सिंह

अब, जो कुछ हुआ है, उसके बारे में मैं कुछ समाचार देखने में कामयाब रहा. पंजाब सरकार ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने सिख नौजवानों को फंसाया है और उन्हें जेल में डाल दिया है. उन्होंने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा.

यह वही हैं जो बेअंत सिंह की सरकार ने पंजाब में किया था.

मैं पूरी संगत को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी गिरफ्तारी के बारे में जो सोचा था उसके खिलाफ बोलने के लिए मेरे साथ खड़े हुए. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विरोध किया और गिरफ्तारी दी. हमें समझने की जरूरत है, यह केवल मेरी गिरफ्तारी के बारे में नहीं है. यह पूरे सिख समुदाय पर हमला है. मुझे पहले गिरफ्तार होने का डर नहीं था और अब भी मुझे डर नहीं है.
अमृतपाल सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अकाल तख्त के जत्थेदार से सरबत खालसा बुलाने की अपील

एक बैठक हुई जिसके बाद अकाल तख्त जत्थेदार ने बंदियों को रिहा करने के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया. लेकिन, सरकार ने बड़े ओछे अंदाज में अकाल तख्त के बयान को चुनौती दी. जत्थेदार साहब को इस पर कड़ा स्टैंड लष कर रहा है.

उन्हें दमदमा साहिब में बैसाखी पर सरबत खालसा का आह्वान करना चाहिए. मैं भारत और विदेशों में सिखों से इसमें भाग लेने का आग्रह करता हूं ताकि हम समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा कर सकें. लंबे समय से हमारा समुदाय छोटे-छोटे विरोध प्रदर्शनों और मोर्चों के माध्यम से संघर्ष कर रहा है.
अमृतपाल सिंह

अगर हमें अपने गिरफ्तार युवकों को बाहर निकालना है तो हमें यह करना ही होगा. प्रधान मंत्री बाजेके जैसे लोगों और ऐसे अन्य युवाओं पर बिना किसी कारण के NSA लगा दिया गया है. इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हमारा धार्मिक कर्तव्य है.

जत्थेदार साहब ने कहा है कि वे गांवों में जाकर खालसा वाहीर के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे. मेरी उनसे अपील है कि लोग पहले से ही जागरूक हैं, वह नेतृत्व करें और सरकार द्वारा रखी गई इस घेराबंदी के खिलाफ लोगों को लामबंद करें.

मैं सभी सिख संगठनों से इस सरबत खालसा में उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह करता हूं.

अहमद शाह अब्दाली द्वारा सिखों के नरसंहार को अंजाम देने के बाद, एक सरबत खालसा आयोजित किया गया और एक भी सिख पीछे नहीं रहा. सब आ गए. अगर हमें पंजाब को बचाना है तो हमें इस सरबत खालसा में हिस्सा लेना होगा.
अमृतपाल सिंह

जहां तक ​​मेरी गिरफ्तारी का सवाल है, यह भगवान पर निर्भर है. मैं चरदकीकला में हूं. यहां तक ​​कि मेरे बालों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता था. यह एक परीक्षा है, लेकिन सर्वशक्तिमान ईश्वर ने मुझे आशीर्वाद दिया और मेरी रक्षा की.

मैं एक बार फिर लोगों से अपील करता हूं. अगर हम इस बार घर बैठे तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी. बहुत दिनों के बाद आपसे बात कर रहा हूं. आप में से बहुत से लोग चिंतित हो सकते हैं. मैं चारदीकला में हूं. आप भी चारदीकला में रहो. वाहेगुरुजी का खालसा, वाहेगुरुजी की फतेह.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT