Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमृतसर हमले के पीछे पाकिस्तान,सीएम बोले- 72 घंटे में हुई गिरफ्तारी

अमृतसर हमले के पीछे पाकिस्तान,सीएम बोले- 72 घंटे में हुई गिरफ्तारी

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
अमृतसर हमले के पीछे पाकिस्तान,सीएम बोले- 72 घंटे में हुई गिरफ्तारी
i
अमृतसर हमले के पीछे पाकिस्तान,सीएम बोले- 72 घंटे में हुई गिरफ्तारी
(फोटोः PTI)

advertisement

अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया कि रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. उन्होंने कहा कि हमले के 72 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह गिरफ्त में है, हमले के दूसरे आरोपी अवतार सिंह की भी पहचान हो गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये पूरी तरह से आतंकी हमला है: अमरिंदर सिंह

सीएम अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों आरोपियों की तस्वीरें भी दिखाई. सिंह का कहना है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) पंजाब में समस्या पैदा करने में जुटी है और अमृतसर में हुआ ये हमला पूरी तरह से आतंकी हमला है.

हमले में हुई थी तीन लोगों की मौत

अमृतसर के बाहरी इलाके में रविवार को निरंकारी भवन पर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक ग्रेनेड फेंक दिया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे. सीएम अमरिंदर का कहना है कि उनके पास दूसरे संगठनों को निशाना बनाए जाने की भी जानकारी थी, ऐसे में कई कदम उठाए गए हैं और कई हमलों को रोकने में कामयाबी मिली है.सकता है और ऐसे में हमने ऐहतियाती कदम उठाए और हमले रोकने में कामयाब रहे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT