advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा कभी नए टैलेंट को प्रमोट करने की खातिर, तो कभी लोगों की मदद के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा मदद करने के लिए 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को ढूंढ रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला लकड़ी के चूल्हे पर इडली बनाती दिख रही हैं. महिंद्रा इडली वाली दादी अम्मा के बारे में जानकारी हासिल कर उनके इडली वाले बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं.
उन्होंने लिखा है:
इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने कमलाथल के काम की बहुत तारीफ की है. बता दें कि इडली वाली दादी चेन्नई के कोयंबटूर की रहने वाली हैं, जो सिर्फ एक रुपए में लोगों को इडली खिलाती हैं.
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा है, “कुछ कहानियों में से एक आपको आश्चर्यचकित करती है. अगर आप जो करते हैं, वह कमलाथल जैसे लोगों के काम की तरह प्रभावशाली होना चाहिए.”
एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, ''एलपीजी चूल्हा देना या एलपीजी कनेक्शन देने में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन मेरे हिसाब से लगातार एलपीजी गैस मुहैया कराना ज्यादा मददगार होगा.''
यूजर के ट्विट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा, “मुझे उनके पास लगातार एलपीजी गैस पहुंचाने में खुशी होगी. उस इलाके में हमारी कंपनी की टीम ऐसा करेगी, मुझे यकीन है. उनकी सहायता करने में हमें खुशी होगी.”
अब कुछ पुराने मामलों पर एक नजर. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल से पहले भारत और बांग्लादेश का मैच था. इसी दौरान 87 साल की फैन चारुलता पटेल को आनंद महिंद्रा ने मैच देखने के लिए टिकट का खर्चा उठाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने कई आम, लेकिन 'अलग' लोगों की मदद की है.
इससे पहले मई 2017 में उन्होंने एक ऑटोवाले को महिंद्रा स्कॉर्पियो गिफ्ट किया था. दिसंबर 2017 में बोलेरो पर फूड आउटलेट चलाने वाली महिला को एक नई बोलेरो को गिफ्ट की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)