advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते खबरों में हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हेगड़े ने देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी की लड़ाई को 'ड्रामा' बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि ऐसे लोग महात्मा कैसे बन गए.
1 फरवरी को बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान हेगड़े ने कहा कि पूरे स्वतंत्रता संग्राम को अंग्रजों की सहमति और मदद से अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा,
बीजेपी सांसद ने महात्मा गांधी की भूख हड़ताल को भी ड्रामा करार दिया. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं कि भारत को आजादी भूख हड़ताल और सत्याग्रह की वजह से मिली. अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से भारत नहीं छोड़ा था.''
हेगड़े ने कहा, ''अंग्रेजों ने कुंठित होकर आजादी दी थी. मेरा खून खौल उठता है, जब मैं इतिहास पढ़ता हूं. ऐसे लोग हमारे देश में महात्मा बन गए.''
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने इस मामले पर कहा है, ''महात्मा गांधी को देशप्रेम का सर्टिफिकेट उस पार्टी से नहीं चाहिए जो गोरों की सरकार के चमचे थे, अनंत हेगड़े उस संगठन से आते हैं जिन्होंने तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)