Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डिप्टी CM ने जगन की प्रशंसा में पोस्ट किया TikTok वीडियो वायरल

डिप्टी CM ने जगन की प्रशंसा में पोस्ट किया TikTok वीडियो वायरल

श्रीवानी वीडियो में तेलुगू गीत ‘रायलसीमा मुडुबिडा मन जगन अन्ना’ गाती हुई नजर आ रही हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी
i
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी
(फोटो: द न्यूज मिनट)

advertisement

आंध्र प्रदेश की उप मुख्यमंत्री पी. पुष्पा श्रीवानी ने टिकटॉक पर अपनी एक सेल्फी वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की प्रशंसा में एक गीत गाया है. श्रीवानी वीडियो में तेलुगू गीत 'रायलसीमा मुडुबिडा मन जगन अन्ना' गाती हुई नजर आ रही हैं.

टिकटॉक पर वीडियो के जरिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर रहीं 33 वर्षीय महिला नेता का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है

टिकटॉक पर डिप्टी सीएम ने ये वीडियो पोस्ट किया था-

यह तेलुगू गीत वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) द्वारा मई में जगन के मुख्यमंत्री बनने के बाद बनाया गया था. इस गीत में उन्हें रायलसीमा के बेटे के रूप में बताया गया है. रायलसीमा वही क्षेत्र है, जहां से मुख्यमंत्री संबंध रखते हैं. वहीं श्रीवानी उत्तरी तटीय आंध्र से संबंध रखती हैं। उन्होंने एक गीत के साथ अपना वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रायलसीमा के विकास की प्रशंसा की.

श्रीवानी आदिवासी कल्याण मामलों की मंत्री हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जगन के तीन राजधानियों के प्रस्ताव पर जारी तनाव के बीच यह टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया है. तीन राजधानियों के प्रस्ताव पर फिहलाल राज्य की राजधानी अमरावती में किसान व अन्य लोग नाराज हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.

जगन ने अमरावती के अलावा विशाखापत्तनम (उत्तरी तटीय आंध्र में) को प्रशासनिक राजधानी और कुरनूल (रायलसीमा में) को न्यायिक राजधानी बनाने का प्रस्ताव रखा है. श्रीवानी, जो विजयनगरम जिले से आती हैं, उन्होंने हाल ही में एक तेलुगू फिल्म में अभिनय किया है, ताकि प्राकृतिक खेती के महत्व को उजागर किया जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT