Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कांग्रेस सेक्युलर, राष्ट्र की नींव को किया तैयार"- पार्टी में शामिल होने पर YS शर्मिला

"कांग्रेस सेक्युलर, राष्ट्र की नींव को किया तैयार"- पार्टी में शामिल होने पर YS शर्मिला

YS Sharmila joins Congress: वाईएस शर्मिला ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की भी घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगी': जगन मोहन की बहन YS शर्मिला कांग्रेस में हुई शामिल</p></div>
i

'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगी': जगन मोहन की बहन YS शर्मिला कांग्रेस में हुई शामिल

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

advertisement

आम चुनाव से पहले कांग्रेस अपना किला मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में पार्टी ने आंध्र प्रदेश में मजबूत नेता और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन को कांग्रेस में शामिल करा लिया. इस दौरान वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) अध्यक्ष वाईएस शर्मिला (YS Sharmila) ने अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय की भी घोषणा की और कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे निभाएंगी

खड़गे-राहुल ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थित में शर्मिला ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ली.

शर्मिला ने क्या कहा?

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसने हमेशा भारत की सच्ची संस्कृति को बरकरार रखा है और हमारे राष्ट्र की नींव तैयार की है."

आज मैं YSR तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है कि YRS तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है.
वाई.एस. शर्मिला, नेता, कांग्रेस

वहीं, YSR तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में विलय होने पर वाईएस शर्मिला ने कहा, " बहुत जल्द इसे (लोकसभा चुनाव का ब्लूप्रिंट) तैयार किया जाएगा.”

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से रहीं दूर

हालांकि, वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) अध्यक्ष वाईएस शर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें बहुत पहले से चल रही थी. पिछले साल नवंबर में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले, शर्मिला द्वारा अपने संगठन का सबसे पुरानी पार्टी में विलय करने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वह चुनाव से दूर रहीं क्योंकि वह "नहीं चाहती थीं कि उनके उम्मीदवार कांग्रेस समर्थक वोटों को विभाजित करें".

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी (वाईएसआर) की बेटी शर्मिला ने अब उनके और उनके चाचा वाईएसआरसीपी के पूर्व सांसद वाईवी सुब्बा रेड्डी के बीच बातचीत विफल होने के बाद आगे बढ़ने का फैसला किया है.

(फोटो एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा कि जगन ने शर्मिला को वाईएसआरसीपी में शामिल होने के लिए मनाने के लिए सुब्बा रेड्डी को अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा था क्योंकि उन्हें लगा कि अगर उनकी बहन चुनावी मैदान में शामिल होंगी तो राज्य भर में उनकी छवि प्रभावित होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2021 में हुई थी जगन और शर्मिला की राह अलग

शर्मिला द्वारा तेलंगाना में अपना संगठन बनाने के बाद जुलाई 2021 में भाई-बहन की जोड़ी राजनीतिक रूप से अलग हो गई. वाईएसआरसीपी और वाईएसआरटीपी दोनों का गठन वाईएसआर की विरासत को आगे बढ़ाने और "राजन्ना राज्यम" (वाईएसआर का शासन) वापस लाने के घोषित उद्देश्य से किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT