Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्ट्री में आग, बिहार के 6 मजदूरों की मौत,11 घायल

आंध्र प्रदेश: केमिकल फैक्ट्री में आग, बिहार के 6 मजदूरों की मौत,11 घायल

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये, गंभीर घायलों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p> फैक्टरी में लगी भीषण आग</p></div>
i

फैक्टरी में लगी भीषण आग

(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के ऐलुरु जिले में एक केमिकल फैक्ट्री (Fire in Chemical Factory) में भीषण आग लगने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि मसुनुरू मंडल के अक्किरेड्डी गुडेम में पोरस केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने की वजह से रिएक्टर में विस्फोट हो गया. जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

बिहार के रहने वाले थे मृतक

इस भीषण हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे 5 लोगों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे. वहीं इस हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

सभी घायलों को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से भी 6 लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के दौरान फैक्ट्री में कुल 17 लोग मौजूद थे.

राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने मृतकों के प्रति गहरा दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2022,10:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT