Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल सौदे पर अनिल अंबानी ने लिखी राहुल को चिट्ठी,आरोपों से इनकार 

राफेल सौदे पर अनिल अंबानी ने लिखी राहुल को चिट्ठी,आरोपों से इनकार 

राहुल ने कहा था, अंबानी की कंपनी के पास डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग का अनुभव नहीं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अनिल अंबानी का दावा, उनकी कंपनी के पास डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग का खासा अनुभव 
i
अनिल अंबानी का दावा, उनकी कंपनी के पास डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग का खासा अनुभव 
(फोटो: Reuters)

advertisement

उद्योगपति अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिख कर इस बात का खंडन किया है और उनकी कंपनी के पास राफेल लड़ाकू विमान के सौदे के लिए अनुभव की कमी है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि बगैर किसी अनुभव के इसे राफेल सौदे का ठेका दे दिया गया. हालांकि चिट्ठी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिनों में लिखी गई थी.

आरोपों से दुखी हूं : अनिल अंबानी

अनिल ने लिखा है कि फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट की ओर से उनकी कंपनी को स्थानीय पार्टनर बनाने में सरकार का कोई रोल नहीं है. अंबानी ने यह चिट्ठी 12 दिसंबर, 2017 को लिखी थी. इसमें अंबानी ने गांधी को साफ किया है कि उनकी कंपनी को अरबों डॉलर का यह ठेका क्यों मिला है. अंबानी ने लिखा है कि गांधी परिवार से उनके बरसों से सम्मानजनक संबंध रहे हैं. लेकिन व्यक्तिगत रूप से लगाए गए इन आरोपों से वह दुखी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात चुनावों के दौरान लिखी थी चिट्ठी

यह चिट्ठी गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिनों में लिखा गया था. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि वह आरोपों से काफी दुखी हैं. लेकिन राहुल को पता होना चाहिए कि हमारी कंपनी के पास न सिर्फ अनुभव बल्कि कई डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में हम काफी आगे हैं

गुजरात चुनाव के दौरान राफेल सौदे को लेकर काफी हंगामा हुआ था. पत्र में अंबानी ने कहा है कि रिलायंस डिफेंस के पास गुजरात के पीपावाव में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा शिपयार्ड है. फिलहाल इसमें भारतीय नौसेना के लिए पांच गश्ती नौकाओं का निर्माण चल रहा है. इसके अलावा भारतीय तटरक्षकों के लिए 14 फास्ट पेट्रोल जहाज बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला दोनों सरकारों के बीच करार के तहत किया गया था.

इनपुट : पीटीआई

ये भी पढ़ें : क्या होता है अविश्वास प्रस्ताव, 4 मिनट में समझिए पूरी बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jul 2018,10:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT