ADVERTISEMENTREMOVE AD

अविश्वास प्रस्ताव पर हार के बाद बोले नायडू: BJP ने फिर धोखा दिया

TDP के प्रस्ताव पर सदन में पेश हुआ था अविश्वास प्रस्ताव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव पर जीत दर्ज करने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नायडू ने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर प्रदेश के साथ धोखा किया है.

बता दें आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने के विरोध में टीडीपी ने विपक्षी पार्टियों से मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की अपील की थी. इसके बाद शुक्रवार को टीडीपी ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में रखा था.

प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान टीडीपी पर राजनीतिक फायदे के लिए काम करने का आरोप लगाया था. वहीं नायडू लंबे समय से प्रदेश के साथ भेदभाव के आरोप केंद्र सरकार पर लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंद्रबाबू नायडू ने कहा,

आंध्रप्रदेश के 5 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं 21 जुलाई को दिल्ली आ रहा हूं. मैं देश को बताना चाह रहा हूं कि प्रदेश के साथ क्या हो रहा है. बीजेपी ने एक बार फिर हमें धोखा दिया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
चंद्रबाबू नायडू

नायडू दिल्ली में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं टीडीपी सांसद के श्रीनिवास का कहना है कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री की असफलताएं सामने लाने में कामयाब रही.

यह बहुमत की बात नहीं है, यह नैतिकता की बात है. नैतिकता आज जीती है. हम प्रधानमंत्री की असफलताएं सामने लाना चाहते थे. आप किसान, रोजगार, आर्थिक या किसी भी मुद्दे पर बात करिए. हर जगह वो फेल रहे हैं और लोगों का विश्वास खो चुके हैं.
के श्रीनिवास, टीडीपी सांसद

शुक्रवार को सरकार अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. सदन में मौजूद 451 सदस्यों में से 325 सरकार के पक्ष में और अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोट किया. वहीं 126 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की.

बीजू जनता दल और शिवसेना के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. पहली बार विपक्षी पार्टियों ने प्रस्ताव के जरिए एकता दिखाई है. विपक्ष में 2019 के चुनावों को लेकर गठजोड़ की चर्चा गर्म है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×