advertisement
मनसुख हिरण केस में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अनिल देशमुख एपीआई सचिन वझे का मुंबई क्राइम ब्रांच से ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी इस मामले में अनिल वझे को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है.
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुकेश अंबानी के घर बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में मुंबई पुलिस के एपीआई सचिन वझे को गिरफ्तार करने की मांग की है.
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़े संदिग्ध वाहन में विस्फोटक बरामद हुआ था और मुकेश अंबानी के परिवार के नाम एक धमकी भरा खत मिला था. दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी. चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी.
इस मामले में मनसुख हीरेन से पुलिस पूछताछ कर रही थी, लेकिन 5 मार्च को मनसुख हीरेन मृत पाए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)