Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान गई अंजू ने अपनाया 'इस्लाम' धर्म,नसरुल्ला से की 'शादी'? अलग-अलग दावे

पाकिस्तान गई अंजू ने अपनाया 'इस्लाम' धर्म,नसरुल्ला से की 'शादी'? अलग-अलग दावे

India's Anju, now Fatima: पाकिस्तानी अधिकारी 35 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि- रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अंजू और&nbsp;नसरुल्ला</p></div>
i

अंजू और नसरुल्ला

(स्क्रीनग्रैब- पीटीआई)

advertisement

ऐसे तरफ जहां पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) अपने 'प्यार' से मिलने के लिए बॉर्डर पार कर भारत आने के लिए खबरों में हैं, वहीं दूसरी ओर राजस्थान की दो बच्चों की शादीशुदा मां अंजू राफेल अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान गयी हैं. हालांकि अंजू वैध वीजा के साथ पाकिस्तान गई हैं. लेकिन अब पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. और नसरुल्ला से निकाह कर लिया है.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जीओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू राफेल ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली है. इस कपल ने एक जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई है.

हालांकि भारतीय मीडिया पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे को खारिज कर रहा है.

जीओ रिपोर्ट के अनुसार मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने 35 वर्षीय अंजू और 29 वर्षीय नसरुल्लाह के निकाह की पुष्टि की है. उन्होंने यह बताया है कि अंजू ने इस्लाम अपनाने के बाद अपना नया नाम फातिमा रख लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने आगे कहा कि अंजू को पुलिस सुरक्षा के तहत अदालत से घर भेज दिया गया है. दंपति ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं.

अंजू ने कोर्ट को बताया कि वह अपनी मर्जी से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.

भारतीय मीडिया से क्या कहा नसरुल्ला ने

हिंदी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में नसरुल्ला ने बताया कि वो अंजू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें कोर्ट लेकर गया था, ना कि शादी के लिए. नसरुल्ला ने अंजू के इस्लाम धर्म अपनाने की अफवाह को भी गलत बताया है.

साथ ही नसरुल्ला ने ये भी कहा कि जल्द ही अंजू इंडिया वापस चली जाएंगी. उनका वीजा 4 अगस्त को खत्म हो रहा है.

'पति को बताया कि वह जयपुर जा रही है': अंजू के परिजन

अंजू के पिता गया प्रसाद ने कहा है, "अंजू ने मेरे दामाद को सूचित किया था कि वह अपने दोस्त से मिलने जयपुर जा रही है."

मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर की और अपने पति अरविंद मीना के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाली पैंतीस वर्षीय अंजू की फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई और दोनों को प्यार हो गया.

पुलिस ने रविवार, 23 जुलाई को कहा कि वह 21 जुलाई को अपने घर से भागकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत चली गई.

अंजू के पिता गया प्रसाद ने द क्विंट को बताया, "मुझे इसके बारे में पता नहीं था. मेरे बेटे ने मुझे बताया कि उसकी बहन लाहौर गई है." गया प्रसाद की पांच बेटियां और एक बेटा है. गया प्रसाद ने कहा कि उसने अपने बच्चों को नहीं देखा, अपने पति के बारे में नहीं सोचा. मुझे नहीं पता उसके दिमाग में क्या चल रहा है.

अंजू का जन्म ग्वालियर में हुआ था और वह तीन साल की उम्र से अपने मामा के साथ उत्तर प्रदेश के जालौन में रहती थी. फिर शादी के बाद अपने पति के साथ भिवाड़ी में रही.

पिता गया प्रसाद ने कहा, "मैंने करीब 20 साल पहले भिवाड़ी में अपने दामाद से उसकी शादी की थी. हम उससे संपर्क नहीं रखते, वह मेंटली डिस्टर्ब है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान पहुंचने पर क्या हुआ?

पाकिस्तान पहुंचने पर अंजू को पहले तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि, बाद में जब यह पाया गया कि उसके सभी डॉक्यूमेंट ठीक थे, तो उसे जाने दिया गया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "सभी यात्रा दस्तावेज/डॉक्यूमेंट सही पाए जाने के बाद उसे (अंजू को) जाने की अनुमति दी गई. उन्हें (अंजू और नसरुल्ला को) सुरक्षा प्रदान की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न हो जिससे देश का नाम खराब हो."

हालांकि, इससे पहले नसरुल्ला ने उन खबरों को खारिज कर दिया था कि वह उससे शादी करने के लिए पाकिस्तान आई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उसने बताया, "अंजू पाकिस्तान घूमने आई है और हमारी शादी करने की कोई योजना नहीं है. वीजा समाप्त होने के बाद वह 20 अगस्त को अपने देश वापस जाएंगी."

यह मामला चार बच्चों की पाकिस्तानी मां सीमा हैदर से काफी मिलता-जुलता है, जो अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT