(*पहचान छुपाने के लिए कुछ नाम बदल दिए गए हैं.)
पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में कराची (Karachi) के बाहरी इलाके में 15 वर्षीय तारा* को अपने घर से बाहर निकले हुए दो सप्ताह हो गए हैं.
उसने 18 जुलाई को द क्विंट को फोन पर बताया कि मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. मुझे लगता है कि इसका सीमा हैदर के मामले से कुछ लेना-देना हो सकता है.
तारा पाकिस्तान के सिंध में रहने वाली एक हिंदू लड़की है.
जब से यह खबर सामने आई है कि 27 वर्षीय पाकिस्तानी मुस्लिम महिला सीमा हैदर को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, तब से इसका प्रभाव पाकिस्तान में भी महसूस किया गया है.
अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को डकैतों और धार्मिक नेताओं द्वारा गंभीर धमकियां दी गई हैं और चेतावनी दी गई है कि अगर सीमा वापस नहीं आई, तो "हिंदुओं को इसकी कीमत चुकानी होगी.
द क्विंट ने कराची में स्थानीय लोगों, राजनेताओं, धार्मिक नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह समझने के लिए बात की कि कथित तौर पर ऑनलाइन गेमिंग ऐप PUBG-बैटलग्राउंड पर शुरू हुई 'प्रेम' कहानी ने सीमा पार सांप्रदायिक तनाव कैसे फैलाया.
सोशल मीडिया पर दी गई धमकियां, मंदिरों में तोड़फोड़
11 जुलाई को कथित तौर पर जखरानी जनजाति (सीमा जिससे संबंधित है) के हथियारबंद लोगों का 45 सेकंड का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया. वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान के हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीमा घर नहीं लौटी तो पाकिस्तान में हिंदू भुगतेंगे.
12 जुलाई को पाकिस्तान के एक विवादास्पद चरमपंथी नेता मियां मिट्ठू ने पाकिस्तान के एक स्थानीय समाचार चैनल से बात की और धमकी दी कि अगर सीमा पाकिस्तान नहीं लौटी, तो "हिंदुओं को कष्ट सहना होगा."
पाकिस्तान में महिला अधिकार कार्यकर्ता डॉ. सोरथ सिंधु ने द क्विंट को बताया कि सीमा की कहानी का इस्तेमाल देश में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को सही ठहराने के बहाने के रूप में किया जा रहा है.
"सीमा एक वयस्क है, उसे खुद अपनी जिंदगी से संबंधित फैसले लेने का अधिकार है. उसके पति और ससुराल वाले तलाक न लेने या अपने पति की सहमति के बिना अपने बच्चों को साथ ले जाने के लिए कानून के अनुसार उस पर मुकदमा कर सकते हैं लेकिन हिंदू महिलाओं को धमकी देना कैसा समाधान है? वे सीमा द्वारा उठाए कदमों के लिए कैसे जिम्मेदार हैं?डॉ. सोरथ सिंधु, कार्यकर्ता
27 वर्षीय पाकिस्तानी मुस्लिम महिला सीमा को 4 जुलाई को भारत के उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसपर आरोप है कि वह अपने 'प्रेमी' सचिन मीना के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई है. दोनों ने दावा किया कि उनकी मुलाकात लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग ऐप PUBG-बैटलग्राउंड के जरिए हुई थी. सीमा को शरण देने के आरोप में सचिन और उसके पिता नेत्रपाल मीना को भी गिरफ्तार किया गया था.
सिंध पुलिस ने 'मंदिरों की सुरक्षा' के लिए 400 पुलिसकर्मी तैनात किए
13 जुलाई को सिंध पुलिस के महानिरीक्षक गुलाम नबी मेमन ने प्रांत भर के मंदिरों की सुरक्षा के लिए जिलों में 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया. द क्विंट को प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदेश में उल्लेख किया गया है कि तैनाती प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से दो महीने के लिए है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दैनिक Down की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सिंध में मौजूदा मंदिरों की सुरक्षा के लिए विभिन्न रेंजों/जिलों के लगभग 400 पुलिसकर्मियों को दो महीने की अवधि के लिए तैनात किया गया है.
पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक सामाजिक-राजनीतिक संगठन हिंदू पंचायत के अध्यक्ष रवि दवानी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि पहले मंदिरों पर हमले नहीं हुए थे या हिंदू महिलाओं को पहले परेशान नहीं किया गया था. अब, उन्हें (चरमपंथियों को) एक बहाना मिल गया है.
दवानी ने कहा कि जमीनी हकीकत यह है कि यहां पर दहशत का माहौल है. हैरानी की बात यह है कि प्रतिक्रिया बड़े पैमाने पर धार्मिक चरमपंथियों की ओर से नहीं बल्कि सिंध प्रांत के डकैतों की ओर से आ रही है.
मौजूदा वक्त में सीमा से उसके पाकिस्तानी जासूस होने की संभावना पर यूपी पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते सहित कई सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. इस बीच सीमा की कहानी बहुत जल्द ही भारत में सुर्खियों में आ गई.
दूसरी ओर, पाकिस्तान में तारा जैसी लड़कियां अपने पड़ोसी सीमा हैदर की भारत में गिरफ्तारी की खबर देखने के बाद से अपना घर छोड़ने से डर रही हैं. तारा ने याद करते हुए कहा कि मैंने पहली बार यह न्यूज यूट्यूब पर देखी, फिर यह पूरे टीवी और अखबारों में था.
'एक औसत पाकिस्तानी को इसकी परवाह नहीं है लेकिन...'
पाकिस्तान के मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक कोई महिला अपने पहले पति से तलाक लिए बिना दोबारा शादी नहीं कर सकती है.
पूर्व सांसद और इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्य लाला माली ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि
तलाक और बच्चों की कस्टडी को नियंत्रित करने वाले कानूनों के मुताबिक सीमा पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. हमें सड़क पर धार्मिक गहमागहमी की जरूरत नहीं है. एक बार उसके क्रेडेंशियल वेरिफाई हो जाने के बाद, पाकिस्तानी सरकार को भारत सरकार के साथ एक कम्युनिकेशन चैनल बनाना चाहिए और उसके पाकिस्तान वापस आने की व्यवस्था करवानी चाहिए.लाला माली
जहां सीमा के पति गुलाम हैदर ने पाकिस्तानी सरकार से उसे सलाखों के पीछे डालने और उसे उसके चार बच्चों से मिलाने की गुहार लगाई है, वहीं सीमा ने कहा है कि अगर वह पाकिस्तान लौटी तो उसे मार दिया जाएगा.
सीमा ने पहले द क्विंट को बताया था कि सचिन अब मेरे पति हैं. मैंने हिंदू धर्म को अपना धर्म और भारत को अपना देश मान लिया है. मैं भारत सरकार से नागरिकता देने की गुजारिश कर रही हूं. अगर मुझे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो मुझे मार दिया जाएगा.
इस मोहब्बत के जोड़े ने कथित तौर पर मार्च 2023 में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली है.
राजनेता माल्ही, धार्मिक नेता दावानी और एक्टिविस्ट सिंधु इस बात से सहमत हैं कि खबर का केंद्र सिंध प्रांत है, जहां पाकिस्तान में सबसे बड़ी आबादी और हिंदुओं का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
सिंधु ने द क्विंट को बताया कि सीमा भारत गई और हम परिणाम भुगत रहे हैं. हमारे राजनीतिक नेता दुनिया भर में जाते हैं और लोगों को मानवाधिकारों पर व्याख्यान देते हैं, लेकिन वे अंदर देखने से इनकार करते हैं.
माल्ही ने दावा किया कि लोगों को धमकियां देने वाले डकैतों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.
जिन जनजातियों के ये डाकू हैं, उनके लीडर सभी राजनेता हैं. बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सिंध में सत्ता में है. वह चुप क्यों हैं? आसिफ अली जरदारी चुप क्यों हैं? अगर वे चाहें तो इसे आसानी से रोक सकते हैं.माल्ही
उन्होंने आगे कहा कि एक औसत पाकिस्तानी को सीमा की फिक्र नहीं है. केवल राजनेता ही इस मामले का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं.
सीमा के पड़ोस में साजिश की बात सुर्खियों में
सीमा के पड़ोस के लोग उत्तर प्रदेश में सचिन के गांव की तरह, 'प्रेम कहानी' को लेकर बंटे हुए हैं. तारा के पिता (जिनकी पहचान छुपाने के लिए उनका नाम गुप्त रखा गया है) ने कहा कि "सीमा एक रॉ एजेंट हो सकती है" जो अपने देश, भारत लौट गई है.
बता दें कि रॉ या रिसर्च एंड एनालिसिस विंग भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी है.
भट्टाई अबाद इलाके में सीमा के एक पड़ोसी ने द क्विंट को बताया कि सीमा यहां अपने बच्चों के साथ रहती थी. उसका पति सऊदी अरब में कहीं काम करता थ. हम उसके परिवार के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे. वे जैकोकाबाद में रहते थे, जो कराची से 500 किलोमीटर दूर है. उसने और उसके पति गुलाम हैदर ने अपने माता-पिता की चाहत के खिलाफ शादी की और कराची भाग गए.
जहां कुछ लोग सीमा और उसके भारत में घुसने के फैसले पर संदेह कर रहे हैं, वहीं कई अन्य लोग उसके समर्थन में सामने आए हैं. पड़ोस की एक महिला ने पहचान बताने से इनकार करते हुए कहा कि चार बच्चों की मां के लिए अपने पसंदीदा आदमी के लिए देश से भाग जाना काफी बड़ी बात है, खासकर पाकिस्तान जैसे देश में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)