Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अंकित मर्डर केस | पिता ने मांगा इंसाफ, मजहबी रंग न देने की अपील

अंकित मर्डर केस | पिता ने मांगा इंसाफ, मजहबी रंग न देने की अपील

अंकित के परिवार ने जताई मामले को राजनीतिक रंग देने की आशंका

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गुरुवार को अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई
i
गुरुवार को अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

"मेरा सिर्फ एक बेटा था. अगर इंसाफ मिलता है तो अच्छा है. अगर नहीं मिलता तो भी मैं किसी समुदाय के खिलाफ नफरत नहीं रखता. मेरी ऐसी सोच ही नही है.". कारवां के मुताबिक, ये कहना है अंकित के पिता यशपाल सक्सेना का. अंकित के पिता ने ये बात तब कही, जब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उनसे मिलने पहुंचे.

गुरुवार को प्रेम प्रसंग के मामले में दिल्ली के ख्याला में रहने वाले 23 साल के अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप, लड़की की मां, पिता और चाचा पर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सरकारी वकील खड़ा करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ, उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.”

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि अलग-अलग समुदायों से होने की वजह से लड़की के पिता, मां, नाबालिग भाई और चाचा इस संबंध के खिलाफ थे. उन्होंने अंकित को अपनी बेटी से दूर रहने के लिए धमकाया था. अंकित और लड़की बीते तीन सालों से एक-दूसरे से परिचित थे. डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि जांच के मुताबिक आरोपियों ने गुरुवार की रात अंकित को पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. घटना गुरुवार रात नौ बजे हुई जिसकी सूचना एक निजी अस्पताल कर्मी ने पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीसीआर को कोई कॉल नहीं की गई थी.

बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा, "अंकित सक्सेना की जघन्य हत्या से सदमे और दहशत में हूं. दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए."

राजनीतिकरण की आशंका

तिवारी, दिल्ली के ख्याला में रहने वाले लड़के के परिवार से मिलने भी पहुंचे.इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अंकित के पिता और परिजन मनोज तिवारी को कहते हुए सुने जा सकते हैं, " मीडिया में इस पूरे मामले का मजाक बनाया जा रहा है. कहीं अंकित को स्कूटर पर जाते दिखाया जा रहा है और पीछे से उस पर हमला हो रहा है. ये सब क्या है? ‘हॉरर मर्डर’ जैसी हेडलाइन बनाई जा रही हैं."

दरअसल, अंकित और उसकी दोस्त के अलग-अलग समुदायों से आने की वजह से मामले के राजनीतिकरण की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि पुलिस ने भी अपनी तरफ से एहतियात बरतते हुए इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लड़की ने मामा पर लगाए आरोप

लड़की ने अंकित की हत्या की योजना बनाने का आरोप अपने मामा पर लगाया. उसने एएनआई को बताया, “मैं अंकित से मिलने जा रही थी जब किसी ने मुझे बताया कि अंकित का गला रेत दिया गया है. मैं मौके पर नहीं थी लेकिन लोगों ने बताया कि इसमें मेरे परिवार के लोग शामिल हैं. इसकी प्लानिंग मेरे मामा ने की थी.”

लड़की ने ये भी कहा कि अंकित और वो शादी करने वाले थे.

(इनपुट- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2018,02:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT