ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंकित सक्सेना की गर्लफ्रेंड ने जताया अपने ही परिवार से डर 

लड़की ने बताया- अंकित से होने वाली थी शादी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के ख्याला मर्डर केस में अंकित सक्सेना की गर्लफ्रेंड का बयान सामने आया है. उसने कहा है कि उसे अपने परिवार से डर है. उसे नहीं मालूम कि वो उसके साथ क्या करेंगे. अंकित और उसकी गर्लफ्रेंड दो अलग संप्रदायों से आते हैं. 1 फरवरी को अंकित का कत्ल कर दिया गया था जिसके आरोप में लड़की के माता-पिता और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

‘मैं और अंकित शादी करने वाले थे’

अंकित की गर्लफ्रेंड ने मीडिया को बताया कि घटना वाले दिन वो अंकित से मिलने जाने वाली थी, तभी उसे पता लगा कि अंकित की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. लड़की ने कहा, “मैंने लोगों से सुना कि मेरे घरवालों ने उसे मारा है. मेरे मामा भी इसमें शामिल हैं.”

लड़की के मीडिया को दिए बयान के मुताबिक वो मौका-ए-वारदात पर मौजूद नहीं थी. अंकित ने उसे शादी करने के लिए उस दिन बुलाया था. रास्ते में ही, लड़की के घरवालों ने अंकित पर हमला कर दिया और उसे मार दिया, ऐसा लोगों का कहना था.

लड़की के परिवारवालों पर आरोप है कि उन्होंने पेशे से फोटोग्राफर अंकित को तब मौत के घाट उतारा जब वो काम से घर लौट रहा था. वारदात को उसके घर के पास ही अंजाम दिया गया. खबरों के मुताबिक, अंकित को पीटने के बाद उसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया.

ये भी पढ़ें- अंकित मर्डर केस | पिता ने मांगा इंसाफ, मजहबी रंग न देने की अपील

किसी राहगीर ने अंकित की मां को इसकी जानकारी दी. जब तक वो भागते हुए आईं, तब तक देर हो चुकी थी.

डीसीपी विजय कुमार ने एनडीटीवी को बताया, “जांच के दौरान हमें पता लगा कि हमलावरों ने अंकित की गर्दन पर वार किए. लड़की के घरवाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि दोनों अलग-अलग संप्रदायों से आते हैं. उन्होंने अंकित को चेतावनी भी दी थी.”

बताया जा रहा है कि अंकित और लड़की तब करीब आ गए थे जब दोनों के परिवार एक ही मोहल्ले में रहते थे. अंकित के परिवार के वहां से जाने के बाद भी वो संपर्क में बने रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×