advertisement
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने आजम खान को उनके विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगने की सलाह दी है.
बता दें शुक्रवार को आजम खान ने लोकसभा स्पीकर की गद्दी पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी पर एक टिप्पणी कर दी थी. इसके चलते बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी बड़े दलों ने उनके बयान की निंदा की थी.
अपर्णा यादव ने कहा,
अपर्णा ने आगे कहा कि 'अगर आजम खान माफी मांग लेते हैं तो इससे उनका कद कम नहीं हो जाएगा.'
यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान के बयान से बवाल हुआ हो. लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी नेता जयाप्रदा पर किए विवादित कमेंट को लेकर भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था. उस कमेंट के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी. अब उस मामले में शाहबाद पुलिस ने शनिवार को चार्जशीट भी दाखिल कर दी है.
आजम खान की मुसीबतें चारों तरफ से बढ़ती जा रही हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें मिली 30 एकड़ जमीन की लीज भी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रद्द कर दी. यह जमीन एक कॉलेज के लिए ली गई थी.
आरोप लगाया गया था कि इसके लिए आजम खान ने कई रास्तों और आसपास के किसानों की जमीन पर कब्जा किया था. इसके बाद पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने एसडीएम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. वहीं 26 किसानों ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने लीज रद्द की है.
पढ़ें ये भी: बिगड़े बोल पर चौतरफा आफत, जयाप्रदा मामले में आजम खान पर चार्जशीट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)