समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजेपी नेता जयाप्रदा पर आजम ने लोकसभा चुनाव के पहले आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले में शाहबाद पुलिस ने उनके खिलाफ अब चार्जशीट दाखिल कर दी है.
बता दें आजम खान ने लोकसभा चुनावों के पहले जयाप्रदा के कपड़ों पर गलत टिप्पणी की थी. जयाप्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से सांसद बनी थीं. 2010 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था.
लालगंज सांसद पर टिप्पणी को लेकर संसद में हुआ था हंगामा
आजम खान ने गुरूवार को स्पीकर की आसंदी पर बैठीं बीजेपी नेता और लालगंज की सांसद रमादेवी पर भी तीन तलाक की चर्चा के दौरान एक टिप्पणी की थी. यह टिप्पणी उनकी तरफ देखने को लेकर की गई थी. इसके बाद हंगामा हो गया. बीजेपी समेत कांग्रेस, तृणमूल और बीएसपी के नेताओं ने उनके बयान की निंदा की.
बीजेपी की तरफ से आजम खान को सदन से सस्पेंड करने की भी मांग की जा रही है. हंगामे के दौरान आजम खान सदन से बाहर चले गए थे.
SP सरकार में मिली जमीन की लीज खारिज की गई
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से संबंधित 140 बीघा जमीन की लीज को भी रद्द कर दिया है. यह जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान उन्हें 30 साल की लीज पर मिली थी. साथ ही ये बात भी सामने आई थी कि इस जमीन को जब लीज पर दिया गया था उस वक्त भी कई नियमों और कानूनों को ताक पर रखा गया था.
आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जे से संबंधित कई केस दर्ज किए गए थे. उनके खिलाफ 26 किसानों ने जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे. इसमें कई सड़कों पर कब्जे के भी आरोप थे, जो आसपास के गांवों को कनेक्ट करती हैं. इसके बाद पीडब्ल्यू ने एसडीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी.
पढ़ें ये भी: आजम खान पर एक और आफत, कोर्ट ने रद्द की 140 बीघा जमीन की लीज
वहीं समाजवादी पार्टी ने आजम का बचाव करते हुए कहा था कि उनके परिवार को प्रताड़ित करने के लिए यह फर्जी केस बनवाए जा रहे हैं. मामले में आजम खान पर 3 करोड़ 27 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह रकम आजम खान को पीडब्लयूडी को देनी होगी.
पढ़ें ये भी: आजम के बचाव में आईं पत्नी,कहा-वो ऐसे नहीं हैं,फंसाया जा रहा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)