advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कई हस्तियों से अपील की है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान की भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें. इन हस्तियों में कई एनडीए के नेता, विपक्षी नेता, खिलाड़ी, आध्यात्मिक गुरु और पत्रकार शामिल हैं.
बात एनडीए के नेताओं की करें तो पीएम मोदी ने यह अपील नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान और आदित्य ठाकरे से की है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने श्री श्री रविशंकर, सदगुरु और बाबा रामदेव जैसे आध्यात्मिक गुरु से आगामी लोकसभा चुनाव में वोटर पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए आगे की अपील की है. उन्होंने इस अपील में किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल जैसे कई खिलाड़ियों को भी शामिल किया है.
उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों- अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग से अपील की है कि वे लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें. बात बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की करें तो पीएम मोदी ने यह अपील अभिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना से की है.
चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी. पहले फेज की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे फेज की वोटिंग 18 अप्रैल, तीसरे फेज की वोटिंग 23 अप्रैल, चौथे फेज की वोटिंग 29 अप्रैल, पांचवें फेज की वोटिंग 6 मई, छठे फेज की वोटिंग 12 मई और सातवें फेज की वोटिंग 19 मई को होगी. इस चुनाव के रिजल्ट 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)