Home News India अरहर-चना दाल 20 से 30 रुपये किलो महंगा, आटा-चावल के भी बढ़े दाम | Photos
अरहर-चना दाल 20 से 30 रुपये किलो महंगा, आटा-चावल के भी बढ़े दाम | Photos
रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों के लगातार बढ़ते दामों से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
अरहर-चना दाल 20 से 30 रुपये किलो महंगा, आटा-चावल के भी बढ़े दाम
(फोटो: क्विंट हिंदी)'
✕
advertisement
सब्जी-फलों के दामों ने लोगों की परेशानी पहले से बढ़ा रखी थी. दूसरी तरफ अब आटा, दाल और मसालों के दामों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामानों के लगातार बढ़ते दामों ने आम आदमी का बजट पूरी तरीके से बिगाड़ दिया है.
तीन महीने के अंदर तुअर दाल 20-30 रूपए प्रति किलोग्राम महंगा हुआ है. तुअर दाल तीन महीने पहले करीब 150 से 160 किलो था. और अब यह 180 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है.
फोटो- सोशल मीडिया
अरहर दाल के कीमत में भी बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है. तीन महीने पहले अरहर दाल 150 रुपए किलो थी और अब 190 रूपए प्रति किलो है.
फोटो- सोशल मीडिया
चना दाल भी तीन महीनों के अंदर 150 रुपए से बढ़कर 190 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है.
फोटो- सोशल मीडिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दालों के साथ-साथ आटा और चावल के रेट में भी करीब 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
फोटो- सोशल मीडिया
दुकानदारों के मुताबिक तीन महीने में अलग- अलग चावल के दामों में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.
फोटो- सोशल मीडिया
मसालों में जीरा के दाम में सबसे ज्यादा 40 फीसदी वृद्धि हुई है. तीन महीने पहले 100 ग्राम जीरा जहां 45 रुपए का था, अब 90 रुपए का हो गया है.