advertisement
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दावा किया है कि महाभारत के अर्जुन के तीरों में परमाणु शक्ति थी. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि रामायण के दिनों में ‘पुष्पक विमान’ था. ये सब कुछ उन्होंने किसी आम कार्यक्रम में नहीं बल्कि 45 वें ईस्ट इंडिया साइंस मेले और 19वें सांइस एंड इंजीनियरिंग फेयर में बोला है. धनखड़ ने यह भी दावा किया कि रामायण काल में उड़ने वाली वस्तुएं मौजूद थीं.
मंगलवार को कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा,
उन्होंने कहा, “संजय ने महाभारत का पूरा युद्ध घृतराष्ट्र को सुनाया, लेकिन टीवी देखकर नहीं. महाभारत में ऐसा प्रसंग है कि कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान संजय ने हस्तिनापुर में बैठकर नहीं देख पाने वाले नरेश धृतराष्ट्र को आंखों देखा हाल सुनाया था. इसके लिए संजय के पास दिव्यदृष्टि जैसी कोई शक्ति थी. धनखड़ ने कहा कि दुनिया अब भारत को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकती है.”
बता दें कि धनखड़ पहले ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का बयान दिया है. इनसे पहले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब और यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पौराणिक कथाओं की अजब व्याख्या कर चुके हैं.
हाल ही में, पुडुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी को एक वीडियो शेयर करने के लिए ऑनलाइन खिंचाई की गई थी. किरण बेदी ने 4 जनवरी को एक अजब-गजब वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया कि नासा ने सूर्य की ध्वनि को रिकॉर्ड किया है, और ये ध्वनि सुनने में ‘ओम’ जैसी सुनाई पड़ती है. लेकिन द क्विंट ने ये वेरीफाई करने की कोशिश की और पाया कि इस वीडियो में जो दावा किया गया है वो बिल्कुल भी सही नहीं है. नासा ने ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की है, जो दावा करती हो कि सूर्य से ओम जैसी आवाज सुनी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)