advertisement
दिल्ली हिंसा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती को लेकर सेना ने रक्षा मंत्रालय को खत लिखा है. सेना ने मांग की है कि देशभर में कानून-व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कॉम्बैट ड्रेस न पहनें. आर्मी ने कहा है कि इससे सेना की छवि पर खराब प्रभाव पड़ सकता है.
आर्मी सूत्रों के मुताबिक, खत 24 फरवरी को लिखा गया है. दिल्ली हिंसा के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों को दिल्ली पुलिस के साथ कई क्षेत्रों में आर्मी पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस पहने देखा गया था.
लेटर में लिखा गया, "दोनों ड्रेस में ये मामूली अंतर ज्यादातर नागरिक पहचान नहीं पाते हैं. नागरिकों को लगता है कि ऐसी ड्रेस पहने शहरों में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात, VIP एस्कॉर्ट और पुलिसिंग ड्यूटी में आर्मी तैनात है."
आर्मी ने खत में लिखा, "CAPF और राज्य के पुलिस बलों के रंग और पैटर्न में अलग यूनिफॉर्म पहनने को केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जंगल के इलाकों में तैनाती के दौरान ही सीमित करना चाहिए." आर्मी का कहना है कि बुलेटप्रूफ जैकेट भी सादी खाकी रंग की होनी चाहिए.
इसके अलावा खत में आर्मी पैटर्न के कपड़ों की खुले बाजार में बिक्री को रेगुलेट करने की भी बात की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)