आर्मी चीफ ने कहा, चीन ताकतवर लेकिन भारत कमजोर नहीं

चीन की चुनौतियों का सामना करने में भारत कमजोर नहीं 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, भारतीय सेना की मजबूती कम नहीं 
i
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, भारतीय सेना की मजबूती कम नहीं 
(फोटो: The Quint)

advertisement

डोकलाम में तनातनी के बाद मिलिट्री ट्रेनिंग पर चीन के जोर के मद्देनजर भारतीय सेना ने भी अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने साफ कहा है कि भारत अपनी जमीन में किसी को नहीं घुसने देगा. चीन ताकतवर हो सकता है लेकिन भारत भी कमजोर नहीं है.

जनरल रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत अपना ध्यान उत्तरी सीमा पर केंद्रित करे. अगर चीन हमलावर तेवर अपनाता है तो भारत इस हालात से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.

चीन के आक्रामक के रुख और एशिया में अपने असर बढ़ाने की उसकी कोशिश के बारे में पूछने पर जनरल रावत ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों को चीन से नजदीकी बढ़ाने की अनदेखी नहीं कर सकता. चीन ताकतवर देश हो सकता है लेकिन भारत भी कमजोर देश नहीं है.

पाकिस्तान को हाल के अमेरिकी चेतावनी के बारे में पूछने पर जनरल रावत ने कहा कि भारत को इसका असर देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. रावत ने कहा कि भारतीय सेना यह सुनिश्चित करेगी पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने की सजा मिले.

चीन ने सैन्य अभ्यास और ट्रेनिंग तेज की

इधर, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डोकलाम गतिरोध के बाद अपनी ट्रेनिंग और मजबूत कर दी है. पीएलए की ओर से कहा गया है कि 3 जनवरी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश के बाद चीनी सेना ने घर और बाहर दोनों जगह अपनी ट्रेनिंग तेज कर दी है. इसमें हिंद महासागर के दिजिबोती में चीनी नेवी की ट्रेनिंग शामिल है. जिसे अब आधिकारिक तौर पर चीनी सेना का लॉजिस्टिक बेस कहा जा रहा है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने डोकलाम गतिरोध के बाद अपनी ट्रेनिंग और मजबूत कर दी है. पीएलए की ओर से कहा गया है कि 3 जनवरी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निर्देश के बाद चीनी सेना ने घर और बाहर दोनों जगह अपनी ट्रेनिंग तेज कर दी है. इसमें हिंद महासागर के दिजिबोती में चीनी नेवी की ट्रेनिंग शामिल है. जिसे अब आधिकारिक तौर चीनी सेना का लॉजिस्टिक बेस कहा जा रहा है.

इनपुट : पीटीआई

यह भी पढ़ें : जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत ‘ढाई मोर्चे’ पर युद्ध के लिए तैयार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2018,05:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT