ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत ‘ढाई मोर्चे’ पर युद्ध के लिए तैयार

जनरल रावत ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि जल्द ही वहां के हालात काबू में आ जाएंगे. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत 'ढाई मोर्चे' पर वॉर (चीन, पाकिस्‍तान और आंतरिक सुरक्षा) के लिए पूरी तरह तैयार है.

बिपिन रावत ने कहा कि सेना में आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है. तोपों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. पिछले ही महीने अमेरिका से दो हॉवित्जर तोपें मिली हैं.

सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी एक बैलेंस बनाकर चलती है. सेना के साजो-सामान में बिना इस्‍तेमाल के 30%, पुराने 40% और आधुनिक इक्विपमेंट्स 30%) हैं. उन्‍होंने कहा कि सेना सरकार के सामने आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों को लगातार उठा रही है और ये सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं जनरल रावत ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि जल्द ही वहां के हालात काबू में आ जाएंगे. पिछले कई महीनों से पाकिस्तान लगातार कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और यहां के युवाओं को बरगला रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×