advertisement
थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का गठन तीनों सेनाओं को साथ लाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम है. उन्होंने कहा है कि हमारा ध्यान सेना और सभी सेवाओं के बीच सहयोग पर होगा और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.
सेना प्रमुख ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर कहा,
जरनल नरवणे ने कहा कि हम उत्तरी सीमाओं की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान और चीन से लगी सीमाओं पर फोर्स के पुनर्संतुलन को लेकर उन्होंने कहा, ‘’पुनर्संतुलन की जरूरत इस भावना की वजह से है कि उत्तरी और पश्चिमी दोनों सीमाओं पर बराबर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.’’
सेना प्रमुख ने कहा,
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''सियाचिन हमारे लिए काफी अहम है, जहां एक फॉर्मेशन पश्चिमी और उत्तरी फ्रंट की निगरानी कर रहा है. यह रणनीतिक तौर पर अहम है. यह वो जगह है, जहां टकराव हो सकता है.''
भारतीय संविधान को लेकर सेना प्रमुख ने कहा, ''हर वक्त संविधान में विश्वास से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए. संविधान में निहित न्याय, आजादी, समानता और भाईचारे की भावना से हमारा मार्गदर्शन होना चाहिए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)