Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, कहा- बिना टीमवर्क आर्मी चीफ अकेला

रिटायर हुए जनरल बिपिन रावत, कहा- बिना टीमवर्क आर्मी चीफ अकेला

जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अपने कार्यकाल के आखिरी दिन जनरल बिपिन रावत ने मीडिया से बात की
i
अपने कार्यकाल के आखिरी दिन जनरल बिपिन रावत ने मीडिया से बात की
(फोटोः ट्विटर/ADGPI)

advertisement

मंगलवार 31 दिसंबर को रिटायर हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन लगातार सहयोग के लिए जवानों को धन्यवाद दिया. जनरल रावत ने साथ ही नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि भारतीय सेना उनके नेतृत्व में नई ऊंचाईयों को छुएगी.

अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले सोमवार 30 दिसंबर को ही जनरल रावत को भारत का पहला ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ नियुक्त किया गया. ‘फोर स्टार’ अफसर के इस रैंक में जनरल रावत भारत की तीनों सेनाओं में समन्वय का काम करेंगे और रक्षा मंत्रालय के बीच प्रिंसिपल डिफेंस एडवाइजर होंगे.

31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख नियुक्त किए गए जनरल रावत ने के 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मंगलवार को साउथ ब्लॉक पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल गए, जहां उन्होंने भारत के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
जनरल रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनेंगे(फोटोः ट्विटर/ADGPI)

‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक ओहदा’

इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की और अपने कार्यकाल के दौरान सेना के जवानों के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

“भारतीय सेना के सभी जवानों और ओहदेदारों को बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं.उनके सहयोग के कारण मैं सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल करने में सफल हुआ. उन सभी को और उनके परिवारवालों को, पूर्व सैनिकों को, वीर माताओं को भी बधाई और नए साल की शुभकामनाएं देना चाहता हूं.”
जनरल बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया(फोटोः PTI)

उन्होंने कहा, “चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सिर्फ एक ओहदा है. वो अकेले काम नहीं करता. उसको अपने जवानों और ओहदेदारों का सहयोग मिलता है और टीमवर्क के कारण ही सफलता मिलती है. चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ तभी कहलाता है, जब सब मिलकर काम करते हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई ऊंचाईयां छुएगी सेना

गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान जनरल बिपिन रावत(फोटोः PTI)

देश के 28वें सेनाध्यक्ष बने लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे को जनरल रावत ने काबिल लीडर बताया और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

“मैं जनरल नवरवणे को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. वो एक आत्मविश्वासीऔर काबिल लीडर हैं. मुझे उम्मीद है कि भारतीय सेना उनके नेतृत्व में नई ऊंचाईयां छुएगी.”
जनरल बिपिन रावत

जनरल रावत 1 जनवरी से भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे. वो कब तक इस पद पर रहेंगे अभी ये तय नहीं है. सोमवार को जारी सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक वो अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Dec 2019,10:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT