Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आर्मी CO ने COVID अस्पताल के लिए सोनू सूद से मांगी मदद, अफसर नाराज

आर्मी CO ने COVID अस्पताल के लिए सोनू सूद से मांगी मदद, अफसर नाराज

भारतीय सेना के एक कमांडिंग अफसर (CO) ने सोनू को लिखा खत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फोटो : Instagram
i
null
फोटो : Instagram

advertisement

कोविड संकट के दौरान सोशल मीडिया मदद मांगने का अहम माध्यम बन गया है. लोग एक-दूसरे से मदद तो मांग ही रहे हैं, साथ ही कुछ मशहूर चेहरे भी हर जरूरतमंद तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम सोनू सूद का है. लेकिन अब उनसे मदद मांगी है भारतीय सेना के एक कमांडिंग अफसर (CO) ने और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को ये रास नहीं आया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जैसलमेर में तैनात एक इन्फेंट्री बटालियन के कमांडिंग अफसर ने खत लिखकर सोनू सूद से कोविड फैसिलिटी के लिए उपकरण मुहैया कराने में मदद की अपील की है. ये खत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

रिपोर्ट का कहना है कि इससे भारतीय सेना के बड़े अधिकारी नाराज हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या लिखा है खत में?

13 मई की तारीख के इस खत में बटालियन के CO ने सोनू सूद से कहा कि सेना जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में एक 200 बेड का कोविड केयर सेंटर बना रही है.

CO ने उन कुछ उपकरणों का जिक्र किया, जो अस्पताल के लिए जरूरी होंगे. जैसे कि- चार ICU बेड, 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 10 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर, एक एक्स-रे मशीन और दो 15 KVA जनरेटर.  

आर्मी कमांडर ने सूद से 'कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी' के तहत ये उपकरण दिलाने का निवेदन किया. खत में कहा गया कि सूद का ये काम याद रखा जाएगा.

टॉप अफसर नाराज?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर कहती है कि दिल्ली स्थित सेना के मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि सोनू सूद को खत लिखा गया है.

हालांकि, अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है इस खत को 'अति उत्साह' में लिखा गया है. सेना ने देशभर में कई जगहों पर राज्य सरकारों की मदद के लिए अपने संसाधनों से कोविड अस्पताल बनाए हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 50 बेड का अस्पताल 21 मई से ऑपरेशनल हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT