advertisement
भारतीय सेना में काम करने की चाहत कई लोगों की होती है, हालांकि मौका काफी कम को ही मिल पाता है. लेकिन अब सेना में आम लोगों को काम देने की तैयारी चल रही है. इसके लिए विचार किया जा रहा है, जिसके तहत आम नागरिक तीन साल तक सेना में अपनी सेवा दे सकेंगे. इस प्रस्ताव का नाम 'टूर ऑफ ड्यूटी' रखा गया है.
सेना के सूत्रों के मुताबिक, आम लोग भी तीन साल तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकेंगे.
भारतीय सेना देश की प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए 'टूर ऑफ ड्यूटी' योजना लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
सेना के एक प्रवक्ता ने इस बात योजना की पुष्टि करते हुए कहा,
सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें भी अभी कम से कम 10 साल तक सेना में सेवा देनी होती है.
सूत्रों ने इस बारे में कहा है कि, शॉर्ट सर्विस कमीशन की भी समीक्षा की जा रही है. सेना के अधिकारी युवाओं को अधिक आकर्षित करने के लिए विचार कर रहे हैं.
पहले शॉर्ट सर्विस कमीशन 5 साल की निरंतर सेवा शुरू की गई थी लेकिन बाद में इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए 10 साल तक विस्तार दे दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)