Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिपब्लिक TV की IBF मेंबरशिप होनी चाहिए सस्पेंड- अर्णब चैट पर NBA 

रिपब्लिक TV की IBF मेंबरशिप होनी चाहिए सस्पेंड- अर्णब चैट पर NBA 

एनबीए ने कहा- टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
एनबीए ने कहा- टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है
i
एनबीए ने कहा- टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

टीआरपी मामले को लेकर पहले से ही मुश्किलों में घिरे रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी अब नई मुसीबत में फंस चुके हैं. रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीईओ के साथ उनकी कथित वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद हर तरफ आलोचना हो रही है और सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने भी बयान जारी कर इस पर हैरानी जताई है.

टीआरपी हेरफेर के अलावा पावर प्ले भी आया नजर

एनबीए की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में अर्णब गोस्वामी की इस कथित वॉट्सऐप चैट को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं. चैट्स को लेकर कहा गया है कि इनसे साफ पता चल रहा है कि अर्णब और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच मिलीभगत थी. फर्जी तरीके से रिपब्लिक टीवी को रेटिंग देने और दर्शकों की संख्या बढ़ाने का काम किया गया.

एनबीए ने कहा है कि ये वॉट्सऐप चैट सिर्फ टीआरपी रेटिंग में हेरफेर को ही नहीं दिखाते हैं, बल्कि इनमें पावर प्ले भी नजर आता है. मैसेज में मंत्रालयों के सचिवों की नियुक्ति, मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल, पीएमओ तक सीधे पहुंच और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिक्र है. जिससे कई बातों की पुष्टि होती है.

एनबीए ने कहा है कि उन्होंने पिछले चार साल में लगातार आरोप लगाए हैं कि टीआरपी के साथ छेड़छाड़ हो रही है. गैर-एनबीए चैनल BARC के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईबीएफ सदस्यता को किया जाए सस्पेंड

एनबीए ने मांग करते हुए कहा कि रिपब्लिक टीवी की आईबीएफ सदस्यता को सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए, जब तक टीआरपी रेटिंग में हेरफेर का ये मामला कोर्ट में चल रहा है. एनबीए बोर्ड ने ये भी कहा है कि रिपब्लिक टीवी के इस टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है. इसीलिए जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता है इस चैनल को BARC रेटिंग सिस्टम से बाहर रखना चाहिए.

एनबीए की तरफ से रेटिंग एजेंसी BARC के रवैये को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. कहा गया है कि एजेंसी ने ऐसे चैनलों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया. यहां तक कि नए मैनेजमेंट के बाद भी ये टीआरपी में हेरफेर का सिस्टम चालू है.

एनबीए ने मांग की है कि हिंदी न्यूज जैनर को लेकर हुए ऑडिट को लेकर BARC एक साफ बयान जारी करे. साथ ही रेटिंग को सुरक्षित रखने के लिए एजेंसी ने पिछले तीन महीने में क्या कदम उठाए हैं, ये भी बताया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT