पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन

दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का इलाज

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है जेटली का इलाज
i
दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है जेटली का इलाज
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 24 अगस्त को 66 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स लाया गया था. पिछले कई दिनों से डॉक्टरों की पूरी टीम उनको बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शनिवार दोपहर जेटली जिंदगी की जंग हार गए. मोदी सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले जेटली ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति से दूरी बना ली थी. पिछले एक साल से जेटली अपनी सेहत को लेकर परेशान था.

यहां क्लिक कर जानिए आखिर क्यों, चुनावी मैदान से संसद तक BJP कहती थी- जेटली हैं तो मुमकिन है

ये भी पढ़ें- संसद की सियासत से कानून की अदालत तक मुक्कमल शख्सियत थे अरुण जेटली

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

हैदराबाद से दिल्ली लौट रहे हैं शाह

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह अपना हैदराबाद दौरा बीच में रोककर दिल्ली लौट रहे हैं.

दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन.

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बिगड़ी

दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने दिल्ली के एम्स जाकर अरुण जेटली का हाल जाना. उनके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित सहित कई अन्य नेता पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली की सेहत जानने एम्स पहुंचे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने भी एम्स पहुंचकर जेटली की सेहत की जानकारी ली.

जेटली का हाल-चाल जानने पहुंचे नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना. उनसे पहले कई नेता जेटली को देखने एम्स पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है.

जेटली की स्थिति नाजुक, जरूरत पड़ने पर डायलिसिस: सूत्र

एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस वक्त ईसीएमओ और आईएबीपी सपोर्ट पर हैं. उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है. एम्स सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उनका डायलिसिस शुरू किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरुण जेटली की हालत नाजुक, राजनाथ सिंह देखने पहुंचे

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें देखने AIIMS पहुंचे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे एम्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अरुण जेटली को देखने एम्स पहुंचे. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘अरुण जेटली जी से आज मिला. उनके स्वास्थ्य के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.’

जेटली को देखने एम्स पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार सुबह अरुण जेटली को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे.

एम्स अस्पताल पहुंचे जम्मू-कश्मीर के गर्वनर सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी अरुण जेटली का हाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे हैं.

नीतीश कुमार भी जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शनिवार को अरुण जेटली का हाल लेने एम्स अस्पताल पहुंचे.

मायावती ने एम्स जाकर जाना जेटली का हाल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी शनिवार को एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना. उनके साथ बीएसपी नेता सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे.

मायावती ने जेटली से मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया. मायावती ने ट्वीट में कहा-

‘अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल लेने आज नई दिल्ली के एम्स अस्पताल गई. वहां उनके परिवार के लोगों से मुलाकात भी की. प्रार्थना है कि वे अरुण जेटली को जल्द से जल्द ठीक करें.’  

Published: 17 Aug 2019,04:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT