मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में गंदगी पर राजनीति और राजनीति में 'गंदगी', AAP-BJP वर्कर-नेता भिड़े

दिल्ली में गंदगी पर राजनीति और राजनीति में 'गंदगी', AAP-BJP वर्कर-नेता भिड़े

Delhi: गाजीपुर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- पिछले 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p> MCD चुनाव से पहले कूड़े पर राजनीति</p></div>
i

MCD चुनाव से पहले कूड़े पर राजनीति

Quint Hindi

advertisement

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले कूड़े को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. कूड़े के ढेर को लेकर सत्ताधारी आप और बीजेपी आमने-सामने है. गुरुवार, 27 अक्टूबर को दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता गाजीपुर में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूबे के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दिए हैं, वहीं, बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पत्र लिखने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मिलकर काम किया और न ही गाजीपुर का दौरा किया.

चलिए नजर डालते हैं दिल्ली में कूड़े को लेकर हो रही राजनीति पर 27 अक्टूबर को क्या-क्या हुआ?

केजरीवाल ने किया गाजीपुर के 'कूड़े के पहाड़' का दौरा

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने से पहले हो रही राजनीति में अब सीएम केजरीवाल भी कूद पड़े हैं. केजरीवाल ने गुरुवार को गाजीपुर में लैंडफिल साइट का दौरा किया. सीएम केजरीवाल ने कहा...

मैंने गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का दौरा किया, यह बहुत शर्मनाक है. दिल्ली देश की राजधानी है. दुनिया भर में लोग यहां आते हैं, और क्या देखते हैं कूड़े के पहाड़ को. बीजेपी ने दिल्ली को पिछले 15 साल में 3 कूड़े के पहाड़ दिए हैं.

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली की हर गली में कूड़ा है, और इन्हें शर्म भी नहीं आती. इन्होंने मुझे यहां आने से रोका क्योंकि ये नहीं चाहते कि मैं गाजीपुर आकर ये देखूं.

केजरीवाल ने गृह मंत्री पर भी साधा निशाना

केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने मुझे गालियां दीं. और उन्होंने मुझ पर एमसीडी को फंड न देने का आरोप लगाया. पिछले 15 साल में एमसीडी ने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, ये जनता का पैसा है. जवाबदेही कहां है? दिल्ली सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया था.

बीजेपी और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने आए

सीएम केजरीवाल के गाजीपुर साइट पर पहुंचने के दौरान रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की. बाद में आप कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केजरीवाल के आरोपों का बीजेपी ने किया पलटवार

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि नगर निगम के चुनाव आते ही केजरीवाल को कचरे के पहाड़ (गाजीपुर लैंडफिल) की याद आ गई जबकि इससे पहले बार-बार बुलाने के बाद भी केजरीवाल गाजीपुर लैंडफिल पर नहीं आए

गौतम गंभीर ने कचरे के पहाड़ को लेकर केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में सांसद बनने के बाद से वो आठ बार गाजीपुर पहाड़ का दौरा कर चुके हैं लेकिन बार-बार बुलाने और पत्र लिखने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने न तो इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मिलकर काम किया और न ही गाजीपुर का दौरा किया.

गंभीर ने चुनावी मेंढक बता कर राजनीतिक हमला जारी रखते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान चुनाव पर है, लोगों की दुर्दशा पर नहीं. इससे पहले उन्होंने लोगों की तकलीफ की कभी कोई सुध नहीं ली और अब जब नगर निगम चुनाव नजदीक हैं तो उन्हें कचरे के पहाड़ की याद आ गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT