Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केजरीवाल का PM मोदी पर हमला, "दो महीने में योगी को निपटाएंगे, अमित शाह को PM बनाएंगे"

केजरीवाल का PM मोदी पर हमला, "दो महीने में योगी को निपटाएंगे, अमित शाह को PM बनाएंगे"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"दो महीने में योगी को निपटाएंगे, अमित शाह को PM बनाएंगे', केजरीवाल का PM मोदी पर हमला </p></div>
i

"दो महीने में योगी को निपटाएंगे, अमित शाह को PM बनाएंगे', केजरीवाल का PM मोदी पर हमला

(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) जेल से निकलने के बाद शनिवार, 11 मई को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. यहां से निकलने के बाद वो नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर भी गए. बता दें कि केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक की अंतरिम जमानत मिली है. वो शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए थे.

"मोदी जी अमित शाह के लिए मांग रहे वोट"

जेल से निकलने के बाद शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं देश के लोगों को आगाह करता हूं. मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं."

"मैं मोदी-अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा? जो भी BJP को वोट देने जाये तो वो ये सोच कर जाना कि आप मोदी को वोट देने नहीं जा रहे, आप अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "ये इंडिया अलायंस से पूछते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं BJP से पूछता हूं कि इनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 2014 में मोदी ने खुद रूल बनाया था कि 75 साल की उम्र के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जायेंगे. मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं."

"ये लोग वन नेशन- वन लीडर चाहते हैं"

केजरीवाल ने आगे कहा, "सबसे पहले आडवाणी जी को रिटायर किया गया. उसके बाद मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया गया. फिर सुमित्रा महाजन को रिटायर किया गया. फिर यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब मोदी जी 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं, आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन है. अगर इनकी सरकार बनी तो पहले 2 महीने में योगी जी को निपटाएंगे ये, और मोदी जी के सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "इन्होंने बीजेपी का एक नेता नहीं छोड़ा. आडवाणी जी की राजनीति खत्म कर दी, मुरली मनोहर जोशी की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान, जिसने मध्य प्रदेश चुनाव जीता कर दिया, उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया और उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुधंरा राजे, खट्टर साहब, डॉ. रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी."

"अब अगला नंबर योगी जी का है. अगर ये चुनाव जीत गए तो दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे. योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म करेंगे, उनको भी निपटा देंगे. यही तानाशाही है दोस्तों. वन नेशन-वन लीडर ये चाहते हैं. एक ही तानाशाह इस देश के अंदर बचेगा."

केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "इससे पहले भी तानाशाहों ने देश पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन देश की महान जनता ने उनका तख्ता उखाड़ फेंक दिया. आज भी एक तानाशाह देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहता है. उसके खिलाफ मैं तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं और इसमें देश के 140 करोड़ लोगों के साथ मांग रहा हूं."

"केंद्र में बन रही INDIA की सरकार"

दिल्ली सीएम ने दावा करते हुए कहा कि "पूरे देश में नरेंद्र मोदी और बीजेपी की सीटें घट रही हैं. इनकी 220-230 से ज्यादा सीटें नहीं आ रही हैं. केंद्र में INDIA की सरकार बन रही है और AAP उस सरकार का हिस्सा होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और यहां का LG दिल्ली वालों का होगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT