Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या PM इस्तीफा देंगे"- आवास रेनोवेशन मामले पर केजरीवाल

"जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या PM इस्तीफा देंगे"- आवास रेनोवेशन मामले पर केजरीवाल

Delhi CM House Row: बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने आवास रेनोवेशन में नियमों का उल्लंघन कर काफी धन खर्च किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अरविंद केजरीवाल</p></div>
i

अरविंद केजरीवाल

(फोटोः AAP ट्विटर (एक्स))

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आवास के नवीनीकरण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा शुरू की गई नई जांच को कपटपूर्ण कार्रवाई बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि "अगर जांच में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला, तो क्‍या वह इस्तीफा देंगे?"

केजरीवाल ने ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार पर पलटवार किया और कहा, “यह पहली बार नहीं है. इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से प्रधानमंत्री दहशत में हैं."

यह पहली पूछताछ नहीं है, उन्होंने अब तक 50 जांचें कराई हैं. उन्होंने मुझ पर शराब घोटाला, बस घोटाला, स्कूल घोटाला और सड़क घोटाला का आरोप लगाया है. वो मेरे खिलाफ 33 मामले दर्ज करवा चुके हैं.“

उन्होंने कहा, “पिछले आठ साल में उन्होंने मेरे खिलाफ हर चीज की जांच करवाई, मगर कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला.“

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “दोबारा नई जांच में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, वे ऐसा करते रहेंगे. चौथी पास राजा से और क्या उम्मीद की जा सकती है.”

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि...

“वे चौबीसों घंटे जांच का खेल खेलते रहते हैं. विपक्ष के किस नेता को कैसे जांच में उलझाना है, यही सोचते रहते हैं, वे काम नहीं करते. वे मुझे तोड़ना चाहते हैं, झुकाना चाहते हैं, मगर ऐसा होने वाला नहीं है. वे चाहे कितने भी झूठे मामले दर्ज करें, मैं उनके सामने झुकूंगा नहीं.''

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं चौथी पास राजा को चुनौती देना चाहता हूं कि अगर इस दोबारा जांच में भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं पाया गया तो क्या वह इस्तीफा दे देंगे?"

वहीं, बीजेपी ने AAP सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सीबीआई जांच से सच्चाई का पता चल जाएगा.

बता दें, केजरीवाल के आवास का नवीनीकरण कोविड-19 महामारी के दौरान हुआ था. बीजेपी का आरोप है कि नियमों के उल्लंघन कर इसमें काफी धन खर्च किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT