advertisement
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी से जुड़े मामले में अब तक ऐक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा और 2 विदेशी नागरिकों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया.
सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं, एनसीबी ने इन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जानिए इस मामले में गिरफ्तार लोगों के पास से क्या मिला या फिर उन पर क्या आरोप हैं.
आर्यन खान- ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है, हाालांकि उनके पास से जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला है.
अरबाज मर्चेंट- आर्यन खान के दोस्त अरबाज से एनसीबी ने 5 ग्राम चरस मिलने का दावा किया है.
मुनमुन धमेचा- मुनमुन से भी एनसीबी को 5 ग्राम चरस के जैसा दिखने वाला पदार्थ मिला है.
मोहक जसवाल और विक्रांत छोकर- दोनों पर ड्रग्स तस्करी के आरोप हैं, इनके खिलाफ NDPS ऐक्ट का धारा 27 के तहत केस दर्ज हुआ है.
गोमित चोपड़ा. नुपूर सारिका, इश्मित सिंह- इन पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं. इनके ऊपर भी आर्यन खान जैसे आरोप लगाए गए हैं.
अब्दुर कादिर- अब्दुल कादिर को ड्रग्स सप्लायर बताया जा रहा है, उसके पास से 54.3 ग्राम मेफेड्रोन और 2.5 ग्राम एक्सटेसी मिला है.
श्रेयर नायर- इसे भी एनसीबी ने सप्लायर बताया है, उसके पास से 2 गॅाम चरस बरामद होने का दावा किया गया है.
मनीष राजगरिया- इसके पास से 2.4 ग्राम गांजा बरामद होने का दावा है.
अविन साहू- एनसीबी के अनुसार गिरफ्तार अविन साहू भी ड्रग्स का ग्राहक है.
गोपाल आनंद, समीर साइगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा- इन्हें क्रूज पर पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाली इवेंट टीम का सदस्य बताया जा रहा है.
आचित कुमार- अचित से एनसीबी ने 2.6 ग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ने पूछताछ के दौरान आचित का नाम लिया था.
चिनेदु इग्वे- इग्वे विदेशी नागरिक है, उसे 40 एक्सटेसी के टैबलेट के साथ हिरासत में लिया गया था.
शिवराज रामदास हरिजन- शिवराज को गांजा सप्लायर बताया जा रहा है. इसी को अरबाज मर्चेंट का सप्लायर बताया जा रहा है. शिवराज के पास से चरस जैसा दिखान वाले 62 ग्राम का कोई पदार्थ मिला है.
ओकारो उजेओमा- इस मामले में गिरफ्तार होने वाले उजेओमा दूसरा विदेशी नागरिक है. उसके पास से 14 ग्राम कोकीन मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)