advertisement
मुंबई ड्रग केस(Mumbai drug case) मामले में गिरफ्तार हुए आर्यन खान(Aryan Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की मांग करते हुए कहा है कि एनसीबी (NCB) उन्हें फंसाने के लिए उनके वॉट्सऐप चैट का गलत इस्तेमाल कर रही है. आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में बंद है.
अपनी अपील में आर्यन ने कहा कि उनके मोबाइल फोन से लिए गये वॉट्सऐप चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. 23 वर्षीय आर्यन ने दावा किया कि एनसीबी द्वारा शिप पर छापा मारने के बाद उसके पास से कोई प्रतिबंधित पदार्थ बरामद नहीं हुआ था और उसने कहा कि अरबाज मर्चेंट और आचित कुमार को छोड़कर मामले के किसी अन्य आरोपी के साथ उसका कोई संबंध नहीं है. एनसीबी अब तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
आपको बता दें, एनसीबी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि आर्यन को जमानत न दी जाए क्योंकि ऐसा होने से सबूतों से छेड़छाड हो सकती है. वहीं, आर्यन की तरफ से दायर अपील के मुताबिक, व्यक्ति काफी प्रभावशाली है और सबूतों से छेड़छाड कर सकता है. केवल इस आधार पर उसे जेल में रखना सही नहीं. कानून में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)