मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक्टर अनन्या पांडे से भी पूछताछ कर रही है. 21 अक्टूबर को पूछताछ के बाद, 22 अक्टूबर को अनन्या से फिर पूछताछ होगी
आर्यन खान से चैट के चलते अनन्या पांडे पर संदेह
आर्यन खान और अनन्या पांडेय के चैट में तीन बार वीड ड्रग्स की सप्लाई का जिक्र है. जिस वजह से संदेह के घेरे में हैं अनन्या पांडे. एनसीबी ने अनन्या पांडे के दोनों फोन सीज किए हैं, जिसमें से पुराने हैंडसेट के साथ-साथ कुछ महीनों पहले खरीदे गए अनन्या पांडे के फोन को एविडेंस टेम्परिंग के मद्देनजर एनसीबी ने सीज किया.
ड्रग्स कंजम्पशन के संदेह को लेकर अनन्या पांडे से आज पूछताछ होगी. अनन्या पांडे को आर्यन खान के मोबाइल से बरामद किए गए चैट के आधार पर पूछताछ के लिए समन किया गया है.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया-
आर्यन खान के अनन्या पांडे से साल 2018-19 में बरामद किए गए चैट में 3 बार ड्रग्स की सप्लाई से जुड़े हुए चैट मिले है, जिनमें ड्रग्स पेडलर्स के नंबर भी आर्यन खान की तरफ से अनन्या पांडेय को शेयर किए गए थे.
कल जब एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया था उस समय चंकी पांडे भी साथ में एनसीबी ऑफिस पहुचे थे, लेकिन एनसीबी ने चंकी पांडे को पूछताछ से अलग बाहर बिठाया था. एनसीबी कल ज्यादा सवाल जवाब नहीं कर पाई, इसलिए आज समन कर पूछताछ करने के लिए बुलाया है.
अनन्या ने वीड चैट से जुड़ी बातचीत में सप्लाई से जुड़ी बातचीत को लेकर इनकार किया और एनसीबी के अधिकारियों को बताया है कि उन्होंने कभी ड्रग्स का न तो सेवन किया है और न ही सप्लाई की है. कल कम समय होने की वजह से एनसीबी ने सिर्फ 2 से 3 सवाल ही पूछ पाई थी. अनन्या ने एनसीबी को बताया कि वो ड्र्ग्स की बात नहीं, बल्कि सिगरेट लाने की बात कर रही थीं. और काफी समय होने के कारण उन्हें ठीक तरीके से पूरी बाते याद नही आ रही है.
NCB ने कोर्ट में पेश की थी वॉट्सऐप चैट
20 अक्टूबर को NCB की तरफ से आर्यन खान की कुछ वॉट्सऐप चैट कोर्ट में पेश की गईं, जिसके बाद बताया गया कि इसमें किसी न्यूकमर एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है. हालांकि, इसमें दो बड़े नामों का जिक्र था. ठीक एक दिन बाद एNCB ने पहला नाम, यानी अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए समन कर दिया. अब तक दूसरे नाम को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि एनसीबी आर्यन खान के साथ चैट मामले में बाकी कुछ हाई प्रोफाइल लोगों से भी पूछताछ कर सकती है.
आर्यन खान को फिर जमानत नहीं
क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए आर्यन खान को अब तक जमानत नहीं मिल पाई है. 20 अक्टूबर को स्पेशल NDPS कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की भी जमानत याचिका खारिज हो गई है. आर्यन खान ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है, जहां इस मामले पर सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)