Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, छिजारसी टोल प्लाजा के पास कार पर हुई फायरिंग

UP: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, छिजारसी टोल प्लाजा के पास कार पर हुई फायरिंग

AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने कहा- 3-4 हमलावर थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>UP: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, छिजारसी टोल प्लाजा के पास कार पर की गयी फायरिंग</p></div>
i

UP: असदुद्दीन ओवैसी पर हमला, छिजारसी टोल प्लाजा के पास कार पर की गयी फायरिंग

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के छिजारसी टोल गेट पर उनकी गाड़ी पर हमला किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 3-4 हमलावर थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. उनकी गाड़ी वहीं पंक्चर हो गयी है लेकिन वो सुरक्षित हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह हमला तब हुआ जब असदद्दुीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर वापस दिल्ली लौट रहे थे. उन्होंने ट्वीट किया है, "कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफूज हैं. अलहमदु’लिलाह."

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि जब वे आज मेरठ के किथौर में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे तब छिजारसी टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं जिसके बाद उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई.

ओवैसी ने कहा, कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए.

ओवैसी की कार पर हुई फायरिंग के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा, "आज शाम को जैसे ही AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट डाली कि उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, वैसे ही तुरंत हमने जहां यह घटना हुई थी, वहां पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है."

उन्होंने आगे कहा, "वहां का वीडियो निकालने के बाद ऐसा लग रहा है कि 2 व्यक्ति ने उनके ऊपर फायरिंग की उसमें से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जिसका नाम सचिन है जो बादलपुर थाना गौतम बुध नगर का रहने वाला है. उसके पास से ही अवैध पिस्टल बरामद हुई है. उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि उसका साथी और कौन-कौन लोग इस घटना में शामिल हैं. हम लोग जल्द ही इस मामले में खुलासा करेंगे कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका मकसद क्या था."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Feb 2022,06:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT