advertisement
जोधपुर की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम का एक ऑडियो क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में आसाराम एक शख्स को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि जेल में वह थोड़े समय रहेगा और ‘अच्छे दिन आएंगे.
जोधपुर के डीआईजी विक्रम सिंह के मुताबिक आसाराम की शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान 15 मिनट की यह ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड की गई होगी. इससे दो दिन पहले जोधपुर की एक कोर्ट ने पांच साल पहले उसके आश्रम में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का दोषी ठहराया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई.
विक्रम सिंह ने कहा-
टेलीफोन पर यह बातचीत उपदेश जैसी लग रही है. इस एकतरफा बातचीत में आसाराम अपने समर्थकों का शांति बनाए रखने और फैसले के लिए जोधपुर ना आने के लिए आभार जता रहा हैं. वह ऑडियो क्लिप में कथित रूप से कह रहा है-
अपने साथी आरोपी शिल्पी और शरत का जिक्र करते हुए आसाराम ने कहा कि वह जेल से सबसे पहले उनकी रिहाई का बंदोबस्त करेगा क्योंकि यह माता-पिता का कर्तव्य है कि वे पहले अपने बच्चों के बारे में सोचें. शिल्पी और शरत को 20 साल की सजा मिली है.
आसाराम ऑडियो क्लिप में ये कह रहा है कि अगर शिल्पी और शरत की रिहाई के लिए और वकीलों की जरुरत पड़ी तो वो भी किया जाएगा. अगर निचली अदालत में कोई गलती हुई है तो उसे सुधारने के लिए ऊपरी अदालतें हैं.
(इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें-
VIDEO | आसाराम और गुरमीत जैसे तमाम गुनहगारों की दुकान बंद हो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)