Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आसाराम को उम्र कैद की सजा, बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की कैद

आसाराम को उम्र कैद की सजा, बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की कैद

आसाराम रेप केस से संबंधित हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिए

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
आसाराम दोषी करार
i
आसाराम दोषी करार
(फोटो: क्विंट)

advertisement

रेप केस में आसाराम पर आज आएगा कोर्ट का फैसला

जोधपुर की एक कोर्ट रेप के मामले में आसाराम के खिलाफ बुधवार को फैसला सुनाएगी. इस फैसले को ध्यान में रखते हुए जोधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और धारा 144 लागू की गई है. अगर आसाराम को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें कम से कम दस साल की सजा हो सकती है.

आसाराम पर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग से बलात्कार करने का आरोप है. यह लड़की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी. आसाराम ने इन आरोपों से इंकार किया है.

पीड़िता का आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर के निकट मनई आश्रम में उसे बुलाया था और 15 अगस्त 2013 को उसके साथ रेप किया था.

ये भी पढ़ें-

आसाराम के काले कारनामे, कैसे सलाखों के पीछे पहुंचा ‘चमत्कारी’ बाबा

सुरक्षा के मद्देनजर जेल में ही लगेगी कोर्ट

राजस्थान हाई कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, निचली अदालत मामले के सिलसिले में जोधपुर सेन्ट्रल जेल परिसर में अपना फैसला सुनाएगी. आसाराम बीते चार साल से ज्यादा समय से जोधपुर जेल में बंद हैं.

डीजीआई ( जेल ) विक्रम सिंह ने बताया , ‘‘ हमने फैसला सुनाये जाने के दिन के लिए सभी प्रबंध किए हैं. जेल परिसर में अदालत कक्ष में अदालत के कर्मचारियों सहित मजिस्ट्रेट , आसाराम और सह आरोपी , बचाव और अभियोजन पक्ष के वकील मौजूद रहेंगे.''

आसाराम पर फैसले के मद्देनजर जोधपुर में धारा 144 लागू

आसाराम पर फैसले को ध्यान में रखते हुए जोधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और धारा 144 लागू की गई है. कानून व्यवस्था पर खतरे को ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने राजस्थान , गुजरात और हरियाणा सरकारों से सुरक्षा बढ़ाने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है. क्योंकि इन तीनों राज्यों में 77 साल के आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक संदेश जारी कर तीनों राज्यों से सुरक्षा मजबूत करने को कहा है. साथ ही यह सुनिश्चित करने को भी कहा गया है कि कोर्ट के आदेश के बाद कोई हिंसा नहीं फैले. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों राज्यों से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात करने के लिए कहा गया है.

आसाराम के बरी होने के लिए अहमदाबाद में साधकों की प्रार्थना

पीड़िता के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी पीड़िता के पिता ने न्याय की उम्मीद जताई है. फैसले से पहले पीड़िता के पिता ने कहा , ‘‘मुझे न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और मुझे विश्वास है कि आसाराम को सख्त सजा दी जाएगी.''

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पीड़िता के घर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने बताया कि पीड़िता के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. आसाराम के शाहजहांपुर स्थित रुद्रपुर आश्रम पर भी नजर रखी जा रही हैं.

जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे जज, थोड़ी देर में आएगा फैसला

दुआ में जुटे आसाराम के साधक

आसाराम को जरूर मिलेगी सजाः गवाह

आसाराम केस में गवाह महेंद्र चावला ने कहा, मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. आसाराम को सजा जरूर मिलेगी.

उन्होंने कहा कि ऐसे बलात्कारी को फांसी पर लटका देना चाहिए. चावला ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. लिहाजा, उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.

जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा बल तैनात

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षाकर्मी मुस्तैद

जेल के बाहर पहुंचा आसाराम का भक्त, हिरासत में लिया गया

नाबालिग से रेप केस में आसाराम दोषी करार

नाबालिग से रेप केस में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया है. इस केस में आसाराम के अलावा शिवा, शरतचंद्र, प्रकाश और शिल्पी को आरोपी बनाया गया था.

कोर्ट ने इस मामले में आसाराम, शरतचंद्र और शिल्पी को दोषी करार दिया है, वहीं प्रकाश और शिवा को मामले में बरी कर दिया.

कानूनी सलाह के बाद लेगें आगे का फैसलाः आसाराम की प्रवक्ता

आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने फैसला आने के बाद कहा है कि वह कानूनी सलाहकारों की टीम से बातचीत के बाद आगे का फैसला लेंगी. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

पीड़िता के पिता ने कहा- हमें न्याय मिला

आसाराम को नाबालिग से रेप केस में दोषी करार दिया गया है. कोर्ट का फैसला आने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा, ‘हमें न्याय मिल गया. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में हमारा साथ दिया. मुझे उम्मीद है कि जिन गवाहों की हत्याएं हुईं उन्हें भी न्याय मिलेगा.’

रेप केस में आसाराम को उम्रकैद

जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को नाबालिग से रेप केस में उम्र कैद की सजा सुनाई है. बाकी के दो दोषी शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

आसाराम का अब क्या होगा?

चार साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद आसाराम के पास अब राजस्थान हाई कोर्ट जाने का विकल्प है. आसाराम जोधपुर कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में गुहार लगा सकता है.

अगर आसाराम के वकीलों को फैसले की कॉपी तुरंत नहीं मिलती है तो हाईकोर्ट में अपील करने में वक्त लग सकता है.

इतना ही नहीं आसाराम के खिलाफ रेप का एक मामला गुजरात में भी चल रहा है. गुजरात रेप केस में मामला विचाराधीन होने के चलते आसाराम का सलाखों से बाहर आना फिलहाल मुश्किल है.

रेप केस में आसाराम को उम्र कैद

आसाराम को नाबालिग के साथ रेप केस में जोधपुर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा अन्य दो दोषियों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई गई है.

बुधवार को जोधपुर की सेंट्रल जेल में कोर्ट लगाई गई. जेल में ही सुनवाई के बाद जज ने आसाराम को रेप मामले में दोषी ठहराया और उम्र कैद की सजा सुनाई.

इन मामलों में भी जेल में लगी थी कोर्ट

आसाराम देश के उन गिने चुने अपराधियों में से एक है, जिसे सजा सुनाने के लिए जेल में कोर्ट लगानी पड़ी. राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद आसाराम पर फैसला सुनाने के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल में कोर्ट लगाई गई थी.

आसाराम से पहले तीन और मामले ऐसे हुए हैं, जिनमें जज ने जेल में कोर्ट लगाकर फैसला सुनाया था. इनमें से पहला मामला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों से जुड़ा हुआ था. इस मामले में फैसला सुनाने के लिए दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कोर्ट लगाई गई थी.

दूसरा मामला मुंबई आतंकी हमले के गुनाहगार और हमले के बाद एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी आमिर अजमल कसाब से जुड़ा है. आतंकी आमिर अजलम कसाब को मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में सजा सुनाई गई थी.

तीसरा मामला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़ा हुआ है. पंचकुला कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत के समर्थकों ने हिंसा की थी. जिसके बाद रोहतक की सुनारिया जेल में कोर्ट लगी, जहां जज ने राम रहीम को सजा सुनाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Apr 2018,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT