Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BharatPe के आरोपों पर अशनीर ग्रोवर का पलटवार, पत्नी ने कहा- 'आगे बढ़ने का वक्त'

BharatPe के आरोपों पर अशनीर ग्रोवर का पलटवार, पत्नी ने कहा- 'आगे बढ़ने का वक्त'

अशनीर ने तंज कसते हुए कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि बोर्ड जल्द ही वापस काम पर लौटेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अशनीर ग्रोवर</p></div>
i

अशनीर ग्रोवर

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर के कंपनी के MD पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कंपनी के बोर्ड्स पर अपना गुस्सा निकाला है. BharatPe ने 2 मार्च को एक बयान में ग्रोवर और उनके परिवार के सगस्यों पर फाइनेंशियल फ्रॉड का आरोप लगाया था. उन्होंने कंपनी के पैसे को आलीशान लाइफस्टाइल के लिए इस्तेमाल करने के आरोपों पर बोर्ड को फटकार लगाई और कहा कि उनके बारे में केवल एक ही चीज आलीशान है, और वो हैं उनके सपने.

लिंक्डइन पर लिखे एक पोस्ट में ग्रोवर ने कहा, "मुझे किसी भी आलीशान होटल में रुकने और कंपनी द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड पर चार्ज करने का अधिकार है."

अशनीर ने आगे तंज कसते हुए कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि बोर्ड जल्द ही वापस काम पर लौटेगा, क्योंकि एक शेयर होल्डर के तौर पर वो पैसे की बर्बादी को लेकर चिंता में हैं. उन्होंने लिखा, "मैं कंपनी और बोर्ड के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. अपने असली काम पर कृपया वापस लौट जाएं."

BharatPe ने कहा था कि ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों ने कंपनी फंड्स का दुरुपयोग किया, और अपनी आलीशान लाइफस्टाइल को फंड करने के लिए फ्रॉड किया. बयान में इस ओर भी इशारा किया गया कि जैसे ही ग्रोवर को नोटिस मिला कि जांच के रिजल्ट बोर्ड के सामने पेश किए जाएंगे, उन्होंने तुरंत इस्तीफा दे दिया और पब्लिक को दूसरी कहानी बताई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'अब आगे बढ़ने का वक्त'

अशनीर ग्रोवर की पत्नी और BharatPe की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन ग्रोवर ने कहा है कि अब जिंदगी में आगे बढ़ने का वक्त है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधुरी जैन ने कंपनी की आलोचना में कुछ ट्वीट किए थे, लेकिन उन्होंने बाद में इसे डिलीट कर दिया. उन्होंने कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिनमें कर्मचारियों को पार्टी करते हुए देखा जा सकता था. हालांकि, अब इसे भी हटा लिया गया है.

माधुरी जैन ने मनीकंट्रोल से कहा, "हम पहले ही अश्नीर, मेरे और हमारे परिवार के संबंध में कंपनी के निजी टारगेट, पक्षपाती और निंदनीय बिहेवियर के बारे में अपनी बात रख चुके हैं. हम अपने हर बयान पर कायम हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम पॉजिटिविटी की ओर बढ़ें और इस मीडिया ड्रामा से दूर रहें."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Mar 2022,12:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT